छपरा में भीषण हादसा, तीन लोगों की मौत, मृतकों के घर में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Jul 2021 10:10:01 PM IST

छपरा में भीषण हादसा, तीन लोगों की मौत, मृतकों के घर में मचा कोहराम

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के छपरा में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. वृद्ध समेत तीन लोगों की जान गई है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


पहली घटना छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र की है. यहां हरना गांव में शौच करने गए सुखारी राम के 75 वर्षीय पुत्र भरत राम पैर फिसलने के कारण पानी से भरे गड्ढ में गिर गए. हादसे में भरत की मौके पर ही मौत हो गई. इन अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी जान चली गई. 


दूसरी घटना जिले के तरैया थाना क्षेत्र की है. यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव निवासी 27 वर्षीय रविंदर राम अपने घर से किसी काम से खेत की तरफ जा रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी जान चली गई.