1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Sat, 06 Nov 2021 09:04:29 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. बाइक और कार की जोरदार टक्कर इ बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी मची हुई है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र फतेहपुर के पास की है. बताया जा रहा है कि एक पल्सर और वैगन आर कार की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो लोगों की स्पॉट डेथ हो गई. इतना ही नहीं दोनों की डेड बॉडी कार में फंस गई.
इस हादसे में कार का ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.