ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में बिजली गिरने और तेज हवा की चेतावनी, 21 अगस्त से बारिश में बढ़ोतरी के संकेत बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

बिहार में अपराधियों का तांडव ! घर से बुलाकर युवक को मारो गोली, गंभीर हालत बाइक चलाकर घायल युवक पहुंचा अस्पताल…

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 06 Sep 2024 11:49:05 AM IST

बिहार में अपराधियों का तांडव ! घर से बुलाकर युवक को मारो गोली, गंभीर हालत बाइक चलाकर घायल युवक पहुंचा अस्पताल…

- फ़ोटो

BANKA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बांका से निकल कर समाने आया है। जहां युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी। जिसके बाद गंभीर स्थिति में युवक खुद बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज करवाया। अब इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र में बदमाशों ने रजौन थाना क्षेत्र के एक 28 वर्षीय युवक को दो गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को एक गोली उसके कंधे तो दूसरी उसके छाती में लगी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले में जांच जुटी हुई है। 


बताया जा रहा है कि जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र में बदमाशों ने रजौन थाना क्षेत्र के एक 28 वर्षीय युवक को दो गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को एक गोली उसके कंधे तो दूसरी उसके छाती में लगी है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के बहनोई सहित 5 लोगों ने चपरा नहर पर बातचीत करने के लिए उसे बुलाया। सभी आपस में बात कर रहे थे. बातों- बातों में एक बदमाश ने अचानक उसके ऊपर दो गोली चला दी /


वहीं,गोली मारने के बाद उसे मरा हुआ समझकर सभी मौके से फरार हो गए। इसके बाद युवक ने साहस का परिचय दिया और जहां गोली लगी थी उस जगह पर कपड़ा बांधकर खुद से बाइक चलाकर अस्पताल पहुंच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि बदमाशों का मकसद हत्या करना था। इसके पीछे का कारण जमीनी विवाद और घरेलू विवाद बताया जा रहा है। घायल युवक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी 28 वर्षीय विकास कुमार के रूप में की गई है। 


स्थानीय लोगों के अनुसार विकास कुमार को होश आने के बाद जहां गोली लगी थी उस जगह पर कपड़ा बांधा और बाइक चलाते हुए खुद से रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया।  जहां डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी और उसका इलाज शुरू किया। घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर कर दिया है। 


इधर, घायल विकास कुमार ने बयान में पुलिस को बताया कि मेरे बहनोई मुकेश कुमार और बनगांव निवासी राजीव कुमार सहित पांच लोगों ने चपरा नहर के पास किसी मैटर को लेकर बात चीत करने को बुलाएं। इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने मेरे ऊपर गोली चला दी और मुझे दो गोली लगी है। डॉक्टरों ने कहा है कि एक गोली इनकी छाती पर लगी है। जो बीच में फंस गई है। जिससे इनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि विकास कुमार घर का एकलौता पुत्र है। काफी दिनों से घर में भी विवाद की स्थिति बनी हुई थी।