1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 12 Sep 2024 09:53:46 PM IST
- फ़ोटो
SARAN: उत्तर प्रदेश के बहराइच और बिहार के गया, मुजफ्फरपुर के बाद अब सारण के मांझी में आदमखोर सियार का आतंक देखने को मिला। जहां दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव स्थित एक घर में मां के साथ सोई दो साल की बच्ची को सियार ले भागा और नोंच-नोंचकर उसे मार डाला। आज बच्ची का क्षत-विक्षत शव खेत से बरामद किया गया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दाउदपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वही मृत बच्ची के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत बच्ची की पहचान पिंटू बांसफोर और काजल देवी की दो वर्षीया पुत्री पीहू के रूप में हुई है। बताया जाता है कि काजल देवी अपनी बेटी पीहू और बेटे विशाल के साथ घर में जमीन पर सोई हुई थी।
भीषण गर्मी की वजह से घर का दरवाजा खुला रखा था। वो इस बात से अनजान थी कि सियार आएगा। जब सभी सदस्य गहरे नींद में सोये हुए थे और दरवाजा खुला होने की वजह से सियार घर के अंदर घुस गया और मां के साथ सो रही बच्ची को मुंह से उठाकर ले भागा। लेकिन इसकी भनक तक किसी को नहीं हुई। देर रात में जब अचानक काजल देवी की नींद टूटी तो देखा की बच्ची गायब है। वो चीख-चीख कर रोने लगी। काजल देवी के रोने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी उठ गये।
जिसके बाद पड़ोसी भी रोने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकल गये। जब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई तो वो भी हैरान रह गये। यह चर्चा होने लगी की आखिर बच्ची कहां गई। परिवार के लोग और ग्रामीणों ने मिलकर रातभर बच्ची की खोजबीन की लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। बच्ची को ढूंढते-ढूंढते सुबह हो गयी। तभी शौच के लिए गये ग्रामीण ने खेत में बच्ची का शव देखा फिर क्या था देखते ही देखते यह बात आग की तरह फैल गयी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की।
जो क्षत विक्षत स्थिति में थी। ग्रामीण ने बताया कि बच्ची के शव को नोंचते हुए उन्होंने आदमखोर सियारों के झुंड को देखा था। लेकिन जब तो वो वहां पहुंचे तब तक आदमखोर सियार भाग चुका था। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। गांव के लोग इस घटना से काफी डरे हुए हैं और आदमखोर सियार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने वन विभाग की टीम को इस घटना की सूचना दी।