ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

बिहार पंचायत चुनाव: वोटिंग के दौरान मतदाताओं के अकाउंट से पैसे गायब, बायोमेट्रिक मशीन की आड़ में ठगी

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Fri, 03 Dec 2021 03:28:39 PM IST

बिहार पंचायत चुनाव: वोटिंग के दौरान मतदाताओं के अकाउंट से पैसे गायब, बायोमेट्रिक मशीन की आड़ में ठगी

- फ़ोटो

PURNEA: मतदान के बाद महिलाओं के अकाउंट से राशि का गबन किए जाने का मामला सामने आया है। पंचायत चुनाव में सभी महिलाएं अपना वोट देने गयी थी जहां सभी का फिंगर प्रिट लिया गया था। अगले दिन जब महिलाएं केनरा बैंक पहुंची तब पता चला कि अकाउंट से पैसे ही गायब थे। किसी ने अकाउंट में सेंधमारी कर सारे पैसे निकाल लिए। इस बात की जानकारी मिलते ही अन्य महिलाएं भी बैंक पहुंच पासबुक अपडेट कराने में लगी हैं। जिनके अकाउंट से पैसे की निकासी हुई उन्होंने इस बात की जानकारी बैंक के प्रबंधक को दी। 


मामला पूर्णिया के बायसी प्रखंड के चोपड़ा पंचायत स्थित रेहुआ गांव की है। जहां वार्ड संख्या 8, 6 और 9 में 29 नवम्बर को पंचायत चुनाव होने थे। उस दिन कई महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिन महिलाओं के अकाउंट से राशि का गबन किया गया उन सभी महिलाओं ने वोट दिया था। दर्जनों महिलाओं ने बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर प्रिंट लगाकर वोट डाला था। वोटिंग के बाद से ही महिलाओं के अकाउंट से राशि गबन कर ली गयी।        


चोपड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया जावेद इकबाल को भी महिलाओं ने इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद सभी को लेकर सीमलवाड़ा स्थित केनरा बैंक पहुंचे जहां प्रबंधक ने सभी महिलाओं का स्टेटमेंट निकाला तब पता चला कि किन-किन तारीखों में कितनी राशि बारी-बारी से निकाली गई है। पूर्व मुखिया सह निवर्तमान मुखिया संघ अध्यक्ष जावेद इकबाल ने जिलाधिकारी और बायसी प्रशासन से जांच कर गरीब महिलाओं को राशि वापस कराने की मांग की है। 


पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वो लोग गरीब है, पति बिहार से बाहर कमाने गये है वही बाहर से यह राशि भेजते है। वोट देने के अगले दिन जब बैंक गये तो पता चला कि राशि ही गायब है। यह मामला जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते अन्य लोग भी पासबुक लेकर बैंक में पहुंच गये और अकाउंट को अपडेट कराने में लग गये।


पीड़ित दर्जनों महिलाओं ने मुखिया से इस बात शिकायत की। मुखिया ने इस मामले की जांच की मांग की है और अकाउंट में पैसा वापस करने की भी बात कही है। इस संबंध में दुखनी देवी ने बताया कि उसका 46 हजार रुपया अचानक अकाउंट से गायब हो गया है। दुखनी देवी का कहना है कि मतदान कर वह जब बैंक पहुंची तब पता चला कि उनके खाते से पैसे गायब हैं। मतदान केंद्र पर फिंगर प्रिंट लिया गया था उसी से पैसे की निकासी कर ली गयी है। 


वोट देने के बाद ही ऐसा फर्जीवाड़ा हुआ है इससे पहले कभी इस तरह की कोई बात नहीं हुई थी। केनरा बैंक के कई खाताधारकों के अकाउंट में सेंधमारी कर ली गयी है। विद्या देवी कहती है कि उसके अकाउंट से 5 हजार रुपया गायब है। वोट देने के बाद जब अगले दिन बैंक गये तब पता चला चला कि अकाउंट में पैसा ही नहीं है। विद्या देवी का भी कहना था कि वह वोट देने गयी थी जहां उसका फिंगर प्रिट लिया गया था। उसके बाद से ही पैसे गायब है। 


मुनीता देवी ने का भी 3 हजार रुपया अकाउंट से गायब है। ऐसी दर्जनों महिलाएं है जिनका पैसा अकाउंट से गायब हो गया है सभी का अकाउंट केनरा बैंक में ही है। सुनीता देवी कहती है कि उसका 7 हजार 200 रुपया गायब हो गया है। वह भी वही बात बता रही है। रंजू कहती है चार बार ट्रांजेक्शन किया गया है करीब चालीस हजार रुपया उनके अकाउंट से गायब हो गये है। देवकी देवी, कालो देवी सहित कई महिलाओं की यही शिकायत थी।