ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार चुनाव में महिलाओं का जलवा: 9% ज्यादा वोट डाल पुरुषों को पछाड़ा, रिकॉर्ड 67% मतदान पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी नहीं कर सकते: झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला Bihar Election 2025: एग्जिट पोल में NDA की बढ़त पर बोले दिलीप जायसवाल, कहा..बिहार की जनता ने एनडीए के प्रति दिखाया अटूट विश्वास Bihar Election 2025: बिहार में पहली बार 68.79% मतदान, दूसरे चरण ने तोड़ा सभी रिकॉर्ड Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान, मृतकों-घायलों के परिजनों को इतने रुपए देगी रेखा सरकार Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान, मृतकों-घायलों के परिजनों को इतने रुपए देगी रेखा सरकार Bihar Election 2025: एग्जिट पोल में NDA की बढ़त पर बोले सम्राट चौधरी, रफ़्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर एक बार NDA सरकार! Bihar Politics: मतदान खत्म होते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, खड़गे को भेजी चिट्ठी Patna News: पटना में जन सुराज पार्टी के कैंप में लगी भीषण आग, पांच बाइक जलकर खाक Patna News: पटना में जन सुराज पार्टी के कैंप में लगी भीषण आग, पांच बाइक जलकर खाक

बिहार पंचायत चुनाव रिजल्‍ट: 10वें चरण के चुनाव परिणाम में भी नए चेहरों पर जनता की मुहर, पढ़ें किसे मिली जीत

1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Dec 2021 02:24:05 PM IST

बिहार पंचायत चुनाव रिजल्‍ट: 10वें चरण के चुनाव परिणाम में भी नए चेहरों पर जनता की मुहर, पढ़ें किसे मिली जीत

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में आज सुबह 8 बजे से पंचायत चुनाव के दसवें चरण के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. आज सभी प्रत्याशियों के भाग्य का हो रहा है फैसला. जहां केंद्रों के बाहर प्रत्‍याशियों के समर्थकों की भीड़ उमड़ी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर पुख्ता तैयारी की है. इसी दौरान अररिया जिले से दो परिणाम सामने आए हैं.


सहरसा के जिला हाई स्कूल में हो रही 11 पंचायतों की काउंटिंग में अबतक चार मुखिया में तीन पंचायतों में नये चेहरे को जीत मिली है. वहीं निवर्तमान जिप के सदस्य ओमप्रकाश नारायण इस बार चौथे स्थान पर रहे. साथ ही इस क्षेत्र से नये चेहरे को जनता ने जिला परिषद सदस्य बनाया है. 


वहीँ बता दें गोपालगंज के बरौली की बतारदेह पंचायत से कमलेश पटेल मुखिया चुने गए हैं. सलेमपुर पश्चिमी से संतोष सिंह को मुखिया पद पर विजयी घोषित किया गया है. जबकि बीडीसी पद पर मंतोष कुमार विजयी हुए हैं. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 25 से जदयू नेता फैज अहमद की पत्नी रुखसाना परवीन जित हासिल की हैं. सोनबरसा से मुखिया पद पर सुमन कुमारी को जीत मिली है.


बता दें राजपुर परसनपाह पंचायत से मुनेश्वरी देवी जीत हासिल की है. जहां उन्हें कुल 1522 मत मिले. वहीं उनकी निकटतम प्रत्याशी लक्ष्मी देवी को कुल 807 मत मिले. जबकि किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत से कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी मुखिया पद का चुनाव जीते है.


 जानकरी के अनुसार औरंगाबाद जिले के देव और कुटुंबा प्रखंड की मतगणना जारी है. अबतक जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 से राजद नेता सुबोध कुमार सिंह की पत्नी किरण सिंह ने काफी मतों के अंतर से जीत अपने नाम दर्ज की. जहां इन्हें 21322 मत मिले. जबकि निकटतम प्रत्याशी दीपक कुमार वर्मा को 5163 मत ही प्राप्त हुए. वहीँ जिला परिषद क्षेत्र संख्या - 26 से शशिभूषण शर्मा विजेता रहे. उन्हें 12477 मत प्राप्त हुए. जबकि दूसरे स्थान पर रहीं निर्मला देवी को 7373 मत प्राप्त हुए. देव प्रखंड के पवई पंचायत से मुखिया पद पर भूषण प्रसाद ने जीत दर्ज की है. उन्हें 2021 वोट प्राप्त हुए.


1370 वोट के साथ विजय कुमार दास दूसरे स्थान पर रहे. खरकनी पंचायत से 1706 मत प्राप्त कर लालसा देवी विजेता बनी. दूसरे स्थान पर रही गीता देवी को 1072 मत मिले। हसौली पंचायत से ललिता देवी विजयी रहीं. इन्हें 2352 मत मिले, जबकि 2203 वोट प्राप्त कर अंजू देवी दूसरे स्थान पर रहीं. बसडीहा पंचायत से रामजी चौहान 2158 मत प्राप्त कर विजेता रहे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे जुलेखा खातून को 1675 वोट मिले. उधर कुटुंबा प्रखंड के रिसिअप पंचायत से 1352 मत प्राप्त कर रेखा देवी विजयी रही. 1335 मत प्राप्त कर अंजली सिंह दूसरे स्थान पर रहीं. भरौंधा से सविता देवी ने जीत दर्ज की. उन्हें 2192 मत प्राप्त हुए. दूसरे स्थान पर रहीं पूनम कुमारी को 1321 वोट मिले. कर्मा बसंतपुर पंचायत से 1719 वोट लाकर मीना कुमारी विजेता रहीं. 994 मतों के साथ शारदा देवी दूसरे स्थान पर रहीं. डुमरा पंचायत से मो गुलाम सरवर विजेता रहे. इन्हें 1415 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे मनोज कुमार को 1193 वोट प्राप्त हुए.