बिहार पंचायत चुनाव: नतीजे आने के बाद हंगामा, फिर से चुनाव की मांग

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Fri, 17 Dec 2021 02:47:55 PM IST

बिहार पंचायत चुनाव: नतीजे आने के बाद हंगामा, फिर से चुनाव की मांग

- फ़ोटो

PURNIA : बिहार का पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है. सभी चरण के नतीजे भी आ चुके हैं . लेकिन अंतिम चरण आते आते आरोप प्रत्यारोप का दौड़ दुगनी रफ्तार से सामने आरहा है. पुर्णिया के अमौर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बकनिया बरेली पंचायत में जनता का आक्रोश चरम पर देखने को मिल रहा है.  


बता दें यहां पर महिलाएं धूप में बैठी एक ही सवाल कर रही हैं , कि आखिर हमारा वोट कहां गया. दरसल इस पंचायत के वार्ड संख्या में कुल 439 वोट कास्ट हुए थे.  ग्रामीणों का दावा है इनमें से कम से कम 400 वोट उम्मीदवार मुर्शीदा को ब्रश छाप पर पड़ा है. लेकिन नतीजों में मुर्शीदा को महज़ 11 वोट मिले. जिसे लेकर ग़ांव की जनता ने मोर्चा खोल दिया है. 


ग्रामीणों का आरोप है कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी हुई है. जब एक एक परिवार से ग्यारह से ज्यादा वोट है तो 11 ही वोट कैसे पड़ सकते हैं. महिलाएं कैमरे पर रोने तक लगी तो कोई गुस्से में ईवीएम बैन करने तक की मांग कर बैठी है. बैलेट पेपर पर वोटिंग की बात रखते हुए पुनः चुनाव की मांग कर रहे हैं.