1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Thu, 29 Aug 2024 04:55:29 PM IST
- फ़ोटो
KAIMUR: कैमूर में एक बार फिर तेर रफ्तार ने कहर बरपाया है। तेज रफ्तार स्कूली बस और बुलेट की हुई सीधी टक्कर में दो युवकों की जान चली गई। इस हादसे के बाद ड्राइवर बस को सड़क पर खड़ी कर फरार हो गया है। घटना भभुआ मोहनिया पथ पर मरिचांव गेट के पास की है।
दोनों मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के भनखनपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बुलेट सवार दोनों लड़के मोहनिया से भभुआ की तरफ जा रहे थे, स्कूल की छुट्टी होने के बाद भभुआ डीपीएस स्कूल की बस बच्चों को लेकर मोहनिया की तरफ जा रही थी।
इसी दौरान मरिचांव गेट के पास सड़क किनारे कुछ लोग पेड़ की कटाई कर रहे थे और वह पेड़ सड़क पर गिरने लगा। बाइक सवार उस गिर रहे पेड़ से बचने को लेकर सामने से आ रही बस में जाकर टक्कर मार दिए हैं। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।