ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के ओडिशा और आंध्र प्रदेश से टकराने की संभावना, बिहार-झारखंड में दिखेगा असर

1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Sep 2021 04:30:29 PM IST

चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के ओडिशा और आंध्र प्रदेश से टकराने की संभावना, बिहार-झारखंड में दिखेगा असर

- फ़ोटो

DESK: बिहार के मौसम में अगले दो से तीन दिनों में बदलाव देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की ओर कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है। जिसके बाद पटना समेत 11 जिलों में ‘गुलाब’ का असर गहरे दबाव के रूप में परिवर्तित होकर चक्रवाती हवा के रुप में सक्रिय हो गया है। गुलाब तूफान ओडिशा होते हुए आंध्र प्रदेश के कलिंगापट्टम की तरफ बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों के भीतर यह तूफान आंध्र प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों से टकरा सकता है। इस दौरान 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हालांकि ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम भाग स्थित झारखंड और बिहार में इसका असर कम दिखेगा।


इस दौरान बिहार और झारखंड में काले बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी में गुलाब तूफान की सक्रियता के वजह से बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण मध्य स्थित पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण, पटना, गया, बक्सर सहित 11 जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान बिहार के अधिकांश हिस्से में आसमान पर काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 5 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्व और दक्षिण-पूर्व की तरफ हवा तेज चलेगी। 


बता दें कि बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के ओडिशा और आंध्र प्रदेश से आज टकराने की संभावना जतायी गयी है। इसे लेकर मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जतायी है। मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान "गुलाब" ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में आज 26 सितंबर की शाम को टकराएगा। इस तूफान की वजह से 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है। निचले इलाकों में बचाव दल को भेजा गया है और लोगों को बाहर निकालने का काम भी जारी है। इस तूफान की वजह से जिन जिलों में स्थिति गंभीर हो सकती है  वहां ODRF के 42 दल और NDRF के 24 दलों को तैनात किया गया है।


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि चक्रवात गुलाब को लेकर ओडिशा भवन में एक बैठक आयोजित की गयी। चक्रवात गुलाब के आज रात तक राज्य के करीब 10 जिलों में आने की संभावना जतायी गयी है जिसे लेकर हुई। जिसमें कई जरूरी बातों पर चर्चा की गयी।  


मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान गुलाब ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में आज यानि 26 सितंबर की शाम को टकराएगा। साथ ही इस तूफान के की वजह से 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। 


गुलाब तूफान को लेकर IMD ने कहा है कि यह 26 सितंबर की शाम तक कलिंगपत्तनम के आसपास विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों की ओर बढ़ सकता है। चिह्नित जिलों में कई निचले इलाके डूब जाएंगे। ओडिशा के दक्षिणी क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों में अचानक बाढ़ आने की और भूस्खलन होने की आशंका भी है।