ब्रेकिंग न्यूज़

Asia Cup 2025: भारत का पहला मुकाबला आज UAE से, फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें? Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी Bihar News : “बिहार चुनाव 2025: नित्यानंद राय का राहुल गांधी और तेजस्वी पर जोरदार हमला, कहा - चोर को हमेशा चोर ही आता है पंसद Nepal Jail Break: नेपाल में तख्तापलट के बीच कैदियों का नया खेल, जेल तोड़कर भारत में घुसने की कर रहे थे साजिश; हुआ बड़ा एक्शन

धरना पर बैठे वार्ड सचिवों को मिला तेजस्वी, चिराग और पप्पू का साथ, सरकार से करेंगे मांग पूरा करने की बात

1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Dec 2021 05:56:12 PM IST

धरना पर बैठे वार्ड सचिवों को मिला तेजस्वी, चिराग और पप्पू का साथ, सरकार से करेंगे मांग पूरा करने की बात

- फ़ोटो

PATNA: अपने बकाए मानदेय के भुगतान को लेकर बिहार के हजारों पंचायत वार्ड सचिव गर्दनीबाग में धरना पर बैठे हैं। उनसे मिलने आज तेजस्वी यादव, चिराग पासवान और पप्पू यादव पहुंचे और उनके इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया। पंचायत वार्ड सचिवों को आज इन तीनों नेताओं का साथ मिला। 


बता दें कि अपनी मांगों को लेकर हजारों वार्ड सचिव पिछले चार दिन से धरना पर बैठे है। इस बात की जानकारी जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को हुई तो वे गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर पहुंच गये। शादी के बाद तेजस्वी यादव आज पहली बार राजद कार्यालय में पहुंचे थे तभी उन्हें इसकी जानकारी मिली थी। वार्ड सचिवों से मिलने के बाद तेजस्वी ने उन्हें यह भरोसा दिलाया कि उनके इस आंदोलन में राजद साथ हैं। उनके इस मांग को वे सरकार के समक्ष रखेंगे। उनकी मांग को सही ठहराते हुए तेजस्वी यादव ने इनकी सेवा बहाल करने और चार साल से बकाया मानदेय का भुगतान करने की मांग बिहार सरकार से की।   


वही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी वार्ड सचिवों से मिलने धरनास्थल पर पहुंच गये। प्रदर्शन कर रहे लोगों को चिराग ने आश्वासन दिया कि इस मांग को लेकर वो बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। चिराग ने इस लड़ाई में अपना साथ देने का वादा किया और कहा कि वो इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। 


लोजपा (रामविलास) की तरफ से एक ट्वीट भी किया गया जिसमें यह लिखा गया कि 'आज लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना के गर्दनीबाग में पंचायत वार्ड सचिव संघ एवं बिहार राज्य आशा और आशा फैसिलिटेटर संघ द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन में सम्मलित हुए और पार्टी तरफ से उनके इस आंदोलन को समर्थन दिया।' बता दें कि ये पंचायत वार्ड सचिव अपनी मांग लेकर एकजुट हुए है कि उन्हें पिछले 4 साल से मानदेय नहीं दिया गया है।


वही प्रदर्शनकारियों को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का भी साथ मिला। पप्पू यादव भी धरनास्थल पर पहुंच गये। आंदोलन कर रहे लोगों से मुलाकात कर इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया। पप्पू यादव ने कहा कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि सभी वार्ड सचिवों को उनके द्वारा किए गए मेहनत का पैसा मिले और वे अपने घर जाकर खुशी से रहें। पप्पू यादव, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान ने इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।