1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Feb 2020 07:22:11 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना के फुलवारीशरीफ के काजी नगर में एक 20 साल के युवक ने गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद खुदकुशी कर ली. मृतक भावनगर कटिहार का रहने वाला था, जो काजी नगर में किराये के मकान में रहकर फिजियोथैरेपी की पढ़ाई कर रहा था.
बताया जाता है कि 20 साल का दानिश अनवर काजीनगर में किराये की मकान में रहकर पढ़ाई करता था. शुक्रवार की सुबह उसके कमरे का ताला देर तक नहीं खुला,जिसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे. खिड़की से लोगों ने देखा कि प्लास्टिक के रस्सी से दानिश पंखे से लटका हुआ है.
इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने देखा की कमरे में अंदर से ताला लगा हुआ है. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दानिश के शव को बाहर निकाला और फोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. मृतक का फोन भी पास में ही बेड पर रखा हुआ था.