1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Fri, 22 May 2020 10:27:54 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया है। गुस्साए प्रवासी मजदूरों ने सड़क पर उतर कर सब्जी के ठेले को पलट दिया और सड़क जाम कर हंगामा किया।
जिले के लक्ष्मी किशोरी हाई स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाने की घटिया क्वालिटी पर प्रवासी मजदूरों का गुस्सा भड़क उठा। वे सड़क पर निकल आए और जमकर हंगामा करने लगे।मजदूरों का आरोप है कि उन्हें खाने पीने तथा रहने की व्यवस्था काफी खराब है।
मजदूर सड़क पर आ गए और रोड जाम करके हंगामा करने लगे। सब्जी के ठेला को भी प्रवासी मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर गेट पर उलट दिया और जिला प्रशासन के विरोध में जमकर हंगामा किया। मजदूरों की मांग है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंचकर कैंप कर रही है।