झरना में नहाने गए दो बच्चे डूबे, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Jun 2021 11:40:00 AM IST

झरना में नहाने गए दो बच्चे डूबे, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

- फ़ोटो

SHEIKHPURA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के शेखपुरा जिले से सामने आ रही है जहां झरना में नहाने के दौरान 2 बच्चे डूब गए. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई. डूबने से एक बच्चे की जहां मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. इधर मृतक के घर में कोहराम मच गया है. 


मामला शेखपुरा थाना के मखदुमपुर मूसनदी का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 2 बच्चे झरना में नहाने गए थे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से दोनों डूबने लगे. स्थानीय लोगों द्वारा बचाने की कोशिश की गई लेकिन एक बच्चा डूब गया जबकि दूसरे को बचा लिया गया. आनन फानन में बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. 


मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. वहीं, मामले की जांच में जुट गई है. बच्चे की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.