कटिहार में गंगा किनारे खेती कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही जांच

1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Jan 2023 11:52:41 AM IST

 कटिहार में गंगा किनारे खेती कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही जांच

- फ़ोटो

KATIHAR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन किसी न किसी जिले से अपराध की खबरें निकल कर सामने न आती हो। हालांकि, अपराध कम करने को लेकर पुलिस महकमा भी अलर्ट मोड पर है। सूबे के डीजीपी अपने पुलिस अधिकारियों को यह साफ़ निर्देशित कर चुके हैं कि आप अपराधियों को भगाएं।  लेकिन, इसके बाबजूद अपराधी नाकों में दम कर रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला बिहार के कटिहार से निकल कर सामने आ रहा है। यहां गंगा किनारे खेत में काम कर रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के कटिहार में कुर्सेला थाना क्षेत्र के चांयटोला इलाके का है। जहां गंगा किनारे खेती का काम कर रहे एक किसान के ऊपर अपराधियों द्वारा गोली से भून डाला गया। इस घटना के पीछे की वजह क्या है इसकी जानकारी फिलहाल निकल कर सामने आई है।  इसको लेकर पुलिस टीम को जानकारी दी गई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक किसान की पहचान अशोक मण्डल के रूप में हुई है। 


वहीं, इस घटना के बाद मृतक किसान के बेटा शिव शंकर कुमार न कहा कि उनके पिता खेत में काम करने गए थे, इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गया जिसमें उनके पिता को गोली लगने से मौत हो गयी। 


जानकारी हो कि, इससे पहले भी आपसी वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी की घटना कर सामने आई थी। इस घटना में भी मौत हुई थी। अब इसके बाद इस घटना के बाद से इलाके में लोगों के अंदर डर का माहौल बन गया है। फिलहाल पुलिस की टीम इस घटना के बारे में जांच करने में जुट गई है। इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है। 


गौरतलब हो कि, दियारा इलाके में आए दिन आपसी वर्चव या जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। हालांकि, इसके रोकथाम को लेकर पुलिस टीम द्वारा लगातार गस्ती भी की जाती है,लेकिन इसके बाबजूद इस तरह की घटना से इलाके में दशहत का माहौल कायम हो गया है।