कोईलवर पुल पर बड़ी गाड़ियों की नो एंट्री, डेढ़ महीने चलेगी मरम्मत

1st Bihar Published by: 2 Updated Thu, 25 Jul 2019 01:19:18 PM IST

कोईलवर पुल पर बड़ी गाड़ियों की नो एंट्री, डेढ़ महीने चलेगी मरम्मत

- फ़ोटो

ARA : उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले कोइलवर पुल पर आज से बड़ी गाड़ियों की नो एंट्री होगी। अगले डेढ़ महीने तक चलने वाले पुल के रिपेयरिंग वर्क को देखते हुए भारी और बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। https://youtu.be/b3BzqdwkQmQ कोइलवर पुल का दक्षिणी लेन जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है लिहाजा इसकी मरम्मती का काम शुरू किया गया है। भोजपुर जिला प्रशासन ने पुल पर बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर रोक का आदेश जारी किया है। बड़ी गाड़ियों की नो एंट्री होने से राजधानी पटना से आरा, सासाराम और बक्सर जाने वाले बड़े वाहनों को बिहटा चौक से सीधे अरवल पुल जाने का रूप दिया गया है। इस रूट से बड़ी गाड़ियां सहार होकर आगे की तरफ जा सकेंगी