ब्रेकिंग न्यूज़

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें

कोहरे में एक्सीडेंट से बचने के लिए बड़ा फैसला, परिवहन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Dec 2020 02:31:25 PM IST

कोहरे में एक्सीडेंट से बचने के लिए बड़ा फैसला, परिवहन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

- फ़ोटो

PATNA : कोहरे के दौरान सड़क हादसों की बढ़ती तादाद को देखते हुए परिवहन विभाग ने अब एडवाइजरी जारी की है. कोहरे में ट्रैफिक को लेकर परिवहन विभाग की तरफ से नई एडवाइजरी जारी की गई है जो सभी संबंधित विभागों को भेजी जा चुकी है. 


इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि कोहरे के दौरान सुरक्षित वाहन परिचालन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजनों को जागरुक करने की दिशा में काम करें. इसके साथ ही वाहनों पर लगाए जाने वाले परावर्तक टेप से संबंधित सघन वाहन जांच अभियान चलावाए. 


परिवहन सचिव ने कहा है कि पूर्व के वर्षों में ठंड के महीनों में कोहरे एवं धुंध से हो रही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या राज्य में घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं का एक महत्वपूर्ण अंश रहा है. पिछले वर्ष 2019 में कोहरे एवं धुंध के दौरान कुल 1884 लोगों की मौत विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में हुई है. सर्दी के मौसम में कोहरा अब बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. सड़क हादसों से बचने के लिए ऐहतियात बरतना जरुरी है. इनसे न केवल सड़क हादसे टल सकते हैं, बल्कि कई लोगों का जीवन भी बचाया जा सकता है. 


कोहरे के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु संबंधित विभागों को दिए गए हैं ये निर्देश:-

- आईआरसी 35 मानकों के अनुरुप सड़क पर लेन मार्किंग करवाना।

- सड़क के आस-पास के मकानों तथा पेड़ पर आॅब्जेक्टिव हैजार्ड्स मार्कर तथा रिफ्लेक्टिव टेप का अधिष्ठापन। 

- आईआरसी 35 मानकों के अनुरुप रेट्रो रिफ्लेक्टिव स्टड्स/कैट्स आई का अधिष्ठापन।

- सूचनात्मक तथा चेतावनी संबंधित सड़क सुरक्षा चिन्ह का आईआरसी 67 के अनुरुप अधिष्ठापन एवं पूर्व में अधिष्ठापित सड़क सुरक्षा चिन्हों की मरम्मति।

- पुल-पुलियों के आस-पास क्रैश बैरियर, आईआरसी 119 मानके अनुरुप निर्माण तथा आॅब्जेक्टिव हैज़ार्डस मार्कर का अधिष्ठापन करवाया जाना। 

- आईआरसी 79 मानक के अनुरुप मेडियन मार्कस, बिलिंकर्स आदि का अधिष्ठापन। 


परिवहन सचिव ने कोहरे के दौरान वाहन परिचालन को लेकर आम लोगों से की यह है अपील:-

 कोहरे वाहन चलाने के दौरान क्या करें :-

- यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान यथासंभव यात्रा करनें से बचें।

- इंडीकेटर का लगातार प्रयोग करें।

- घने कोहरे में सड़क पर दायी तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे  बढ़ें।

- वाहन पर रेडियम स्टीकर्स जरुर लगाएं।

- कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें।

- वाहन में फॉग लाइट जरुर लगवाएं।

- लिंक मार्ग से हाई-वे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें।


कोहरे के दौरान क्या न करें :-

- वाहन कभी बीच सड़क पर रोकर खड़ा न करें।

- ओवरलोड कर वाहन न चलाएं।

- वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें।

- वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें।

- क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं।

- नशा कर वाहन न चलाएं।

- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।

- संकरी पुलिया के आस-पास ओवरटेक न करें।

- सड़क पर वाहन लेकर स्टंट करने से बचें।

- वाहन चलाते समय नींद आने पर वाहन न चलाएं।