MADHUBANI NEWS: तलाक लेने आए पति-पत्नी के बीच कोर्ट परिसर में जमकर मारपीट, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 07 Oct 2024 07:08:38 PM IST

MADHUBANI NEWS: तलाक लेने आए पति-पत्नी के बीच कोर्ट परिसर में  जमकर मारपीट, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

- फ़ोटो

MADHUBANI: मधुबनी कोर्ट में तारीख पर आए पति-पत्नी के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कोर्ट परिसर में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। पिटाई से घायल महिला और उसकी मां इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल पहुंची। जहां दोनों का इलाज शुरू किया गया। 


20 वर्षीय कल्याणी कुमारी ने बताया कि 2017 में उसकी शादी हुई थी। जिसके बाद से पति के साथ कोर्ट में केस चल रहा है। इसलिए वह आज कोर्ट में तारीख पर आई थी। उसी समय नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी महिला के पति रविशंकर चौधरी, देवर रोहित चौधरी और ननद रिंकू देवी सहित अन्य लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें महिला और उसकी मां दोनों को घायल हो गयी। 


वही महिला के पति रविशंकर चौधरी ने बताया कि उसकी पत्नी की तरफ से पहले मारपीट शुरू की गई थी। वो झगड़ा करने के लिए ही आई थी। उसकी मां ने पहले मेरी बहन की पिटाई की। वही महिला की शिकायत पर ननद और देवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर दोनों ओर से  नगर थाने में आवेदन दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट