1st Bihar Published by: Updated Thu, 27 Feb 2020 10:04:27 AM IST
- फ़ोटो
ARA: भोजपुर जिले के मसाढ़ में कारोबारी जय प्रकाश सिंह के घर पर एनआईए ने हथियार तस्करी को लेकर छापेमारी की है. यह कारोबारी का कारोबार बिहार से लेकर असम तक फैला हुआ हैं. छापेमारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया.
33 कमरे वाले घर पर छापेमारी
इस दौरान हथियार तस्कर और असम के कारोबारी जयप्रकाश सिंह के 33 कमरों वाले मकान से टीम ने 7.65 बोर की 93 विदेशी कारतूस बरामद की. घर से एक लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन के साथ कई आवश्यक कागजात अपने साथ लखनऊ लेती गई.
संपत्ति के बारे में जानकारी लेगी डीआईयू
छापेमारी के दौरान कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. एनआईए के साथ स्थानीय डीआईयू की टीम भी छापेमारी में जुटी हुई थी. कारोबारी के खिलाफ कुछ साल पहले एफआईआर हुई थी और इसी को लेकर छापेमारी की गई है. आरोपी कारोबारी की कितनी संपत्ति है उसके बारे में भी कई कागजात टीम को हाथ लगे हैं और उसकी जांच की जाएगी.