1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Apr 2023 08:49:40 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुज़फ़्फ़रपुर जिले के चर्चित किडनी कांड की पीड़िता सुनीता की उम्मीद करीब 7 माह बाद जग गई है। लगातार डायलिसिस के सहारे अपनी जिंदगी जी रही सुनीता को शनिवार को नई उम्मीद की किरण नजर आई। सुनीता को किडनी दान करने के लिए एक व्यक्ति सामने आया जो जिले के ही शहरी क्षेत्र पंखा टोली के रहने वाले मोहम्मद नसीम है।
मो. नसीम ने सुनीता के पीड़ा से प्रभावित होकर अपना अंगदान करने के लिए खुद को तैयार कर लिया और शनिवार को एक आवेदन पत्र के साथ डीएम ऑफिस पहुंचे जहां से डीएम ने उन्हें एसकेएमसीएच में जाकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर जांच पड़ताल कराने की सलाह दी।
गौरतलब है कि पीड़िता सुनीता को न्याय दिलाने के लिए करीब दो ढाई महीने से लगातार तरह-तरह के माध्यम से कई समाजसेवी और स्थानीय नेता अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन किसी ने अपना अंगदान करने की नहीं सोची। आपको बता दे कि जिले के सकरा थाना क्षेत्र में बीते माह झोलाछाप डॉक्टरों की घिनौनी करतूत सामने आई थी।
जहां धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने सुनीता की किडनी ही निकाल ली। इस कांड का मुख्य आरोपित डॉक्टर अभी भी फरार है। ऐसे में कहा जा सकता है कि किडनी कांड पीड़िता सुनीता का नसीम के रूप में एक नया फरिश्ता मिल गया है। जिसने अपने अंग को दान करने की घोषणा कर दी है अब देखना यह होगा कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर मेडिकल टीम जांच पड़ताल में क्या कुछ करता है। फिलहाल किडनी डोनर पीड़िता को मिल गया है। किडनी डोनर मो. नसीम के इस जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं।