1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Oct 2024 02:35:49 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक अवैध शराब जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने करीब 70 कार्टन अवैध शराब बरामद किया है।
पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने लावारिस हालत में खड़ी एक ट्रक को पकड़ा है। जिसमें लदे 70 कार्टून अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया है।
सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप छपरा के रास्ते मुजफ्फरपुर में पहुंच रही है जिसके बाद टीम ने मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की। उक्त ट्रक से करीब 70 कार्टन विदेशी शराब दामोदरपुर से जब्त किया गया। शराब माफिया की पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।