ब्रेकिंग न्यूज़

Ara News: समाजसेवा अजय सिंह ने दिखाया बड़ा दिल, छात्र-छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि का करेंगे वितरण Ara News: समाजसेवा अजय सिंह ने दिखाया बड़ा दिल, छात्र-छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि का करेंगे वितरण Bihar police news: उधारी के विवाद में व्यापारी को झूठे केस में फंसाना दारोगा को पड़ा भारी, DIG ने किया सस्पेंड, DSP पर भी जांच शुरू Police Encounter: एनकाउंटर में मारा गया JJMP चीफ पप्पू लोहरा, सरकार ने घोषित कर रखा था 15 लाख का इनाम Police Encounter: एनकाउंटर में मारा गया JJMP चीफ पप्पू लोहरा, सरकार ने घोषित कर रखा था 15 लाख का इनाम Vat savitri vrat 2025: क्यों करती हैं सुहागनें वट वृक्ष की पूजा? जानिए पौराणिक कथा PM modi Bihar visit : प्रधानमंत्री मोदी का होगा दो दिवसीय बिहार दौरा, पटना में रोड शो और करोड़ों की योजनाओं का करेंगें ऐलान CM Nitish delhi visit :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दो दिवसीय दिल्ली दौरा, नीति आयोग और एनडीए की बैठकों में होंगे शामिल Police Encounter: एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल ढेर, अन्य फरारों की तलाश जारी Anshul Mishra Contempt Case: कोर्ट ने क्यों सुना दी IAS अंशुल मिश्रा को एक माह की सजा,साथ में जज ने लगाई फटकार

नीतीश ने अपनी डिप्टी सीएम रेणु देवी को बता दिया नासमझ: कहा-उनको विशेष राज्य के दर्जे की समझ नहीं है, केंद्र सरकार को भी घेरा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Dec 2021 06:23:34 PM IST

नीतीश ने अपनी डिप्टी सीएम रेणु देवी को बता दिया नासमझ: कहा-उनको विशेष राज्य के दर्जे की समझ नहीं है, केंद्र सरकार को भी घेरा

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी डिप्टी सीएम रेणु देवी को ही नासमझ करार दिया है. मामला बिहार को विशेष राज्य के दर्जे का है. नीतीश कुमार ने फिर से इस मामले को उठाया है. उन्होंने आज कहा कि बिहार के विकास के लिए उन्हें विशेष राज्य का दर्जा चाहिये. जो इसके खिलाफ बोलते हैं उन्हें समझ नहीं है।


दरअसल बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने विशेष राज्य के दर्जा की मांग को गलत करार दिया था. रेणु देवी ने सवाल किया था कि जब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बिहार सरकार को विशेष राज्‍य के दर्जे से ज्यादा मदद दे रही है तो फिर इस मांग का क्‍या औचित्‍य है? जेडीयू के नेताओं द्वारा विशेष दर्जा की मांग के बीच रेणु देवी ने कहा था कि बिहार में विशेष राज्य के दर्जे से ज्यादा पैसा आया है कि नहीं? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को भरपूर राशि दे रही है और इससे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो रहे हैं. ऐसे में विशेष राज्य का दर्जा का सवाल कहां है। 


नीतीश ने कह दिया नासमझ

आज मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष दर्जा मिलना बहुत जरूरी है. अगर कोई इसके खिलाफ बोलता तो हो सकता है कि उसे समझ नहीं होगी. बात ही नहीं समझा होगा. नहीं जानता होगा न. हमारे यहां किसी को कोई बात की जानकारी नहीं है तो ये सब बात नहीं बोलनी चाहिये. अगर कोई विशेष दर्जा की मांग कर रहा है तो क्या किसी के खिलाफ बोल रहा है. वह तो राज्य के हित में बोल रहा है. 


बीजेपी को घेरने में लगे नीतीश

नीतीश कुमार ने आज साफ कर दिया कि वह बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर केंद्र सरकार को घेरेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई केंद्र से सहायता मिलने की बात कर रहा है तो उससे हो जायेगा क्या. उससे काम नहीं चलने वाला है. नीति आयोग ने जो रिपोर्ट दी है उससे साफ है कि बिहार विकास के मामले में सबसे पिछड़ा है. नीतीश कुमार ने पिछले 16 साल के आंकडों को गिनाते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते बिहार ने काफी तरक्की की. 2005 में बिहार की प्रति व्यक्ति आमदनी लगभग 7 हजार रूपये थी जो 2019 में बढकर 50 हजार से ज्यादा हो गयी. इसके बावजूद बिहार देश के दूसरे राज्यों से काफी पिछड़ा है.


नीतीश कुमार ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट से ही साफ है कि बिहार को विकास के   लिए ज्यादा मदद चाहिये. इसके लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिये. अगर विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो बिहार को केंद्र प्रायोजित योजनाओं में कम पैसा लगाना होगा. इससे बिहार को ज्यादा पैसा मिलेगा. फिर विकास योजनाओं में ज्यादा पैसा खर्च हो पायेगा और बिहार विकसित हो जायेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि वे केंद्र सरकार से बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग को मजबूती से रखते रहेंगे.