ब्रेकिंग न्यूज़

Spirit Movie: प्रभास के साथ 'स्पिरिट' में अब नजर नहीं आएगी दीपिका, वांगा ने इस वजह से दिखाया बाहर का रास्ता Mansoon 2025: बदलने वाला है मौसम का मिजाज, निकाल लीजिए छतरी; समय से 8 दिन पहले भारत पहुंचा मानसून Mansoon 2025: बदलने वाला है मौसम का मिजाज, निकाल लीजिए छतरी; समय से 8 दिन पहले भारत पहुंचा मानसून Election Commission Mobile Phone Policy:अब मतदान केन्द्रों पर मोबाइल लेकर जा सकेंगे वोटर्स, चुनाव आयोग ने किया खास इंतजाम Bihar Crime News: बारात में नाचने आए लौंडा डांसर्स ने शादी के मंडप से दूल्हे को किया अगवा, हैरान कर देगी बिहार की यह घटना Bihar Crime News: बारात में नाचने आए लौंडा डांसर्स ने शादी के मंडप से दूल्हे को किया अगवा, हैरान कर देगी बिहार की यह घटना India Test Squad Announcement: BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान Agey loan scheme : बिना ब्याज 6.5 लाख तक लोन, जानिए क्या है मोदी सरकार की योजना ? Bihar News: बिहार में दिव्यांग कोटे में डोमिसाइल नीति लागू, अब केवल राज्य के निवासी ही ले सकेंगे लाभ Bihar News: बिहार में दिव्यांग कोटे में डोमिसाइल नीति लागू, अब केवल राज्य के निवासी ही ले सकेंगे लाभ

नीतीश ने क्या कह दिया: विधायक निक्की हेम्ब्रम बोलीं-CM ने भरी मीटिंग में जो बोला उसे दुहरा नहीं सकती, वह अमर्यादित था, पार्टी को कह दी है अपनी बात

1st Bihar Published by: Updated Fri, 03 Dec 2021 03:13:18 PM IST

नीतीश ने क्या कह दिया: विधायक निक्की हेम्ब्रम बोलीं-CM ने भरी मीटिंग में जो बोला उसे दुहरा नहीं सकती, वह अमर्यादित था, पार्टी को कह दी है अपनी बात

- फ़ोटो

PATNA: क्या किसी राज्य का मुख्यमंत्री किसी महिला विधायक से ऐसी बात कह सकता है, जिसे महिला विधायक सार्वजनिक तौर पर बोल नहीं सके. बीजेपी की महिला विधायक निक्की हेम्ब्रम ऐसा ही कह रही है. आदिवासी समाज से आने वाली महिला विधायक निक्की हेम्ब्रम नीतीश कुमार से इतना मर्माहत है कि उन्होंने पार्टी आलाकमान के पास शिकायत की है. उन्हें पार्टी की प्रतिक्रिया का इंतजार है.


सीएम की अमार्यदित भाषा

वाकया पिछले सोमवार को हुए एनडीए विधायक दल की बैठक का है. एनडीए विधायक दल की बैठक में महिला विधायक निक्की हेम्ब्रम ने आदिवासियों की समस्याओं को उठाया था. उसके बाद उन्हें सीएम ने बीच में ही रोक दिया. जो खबरें बाहर आयी उसके मुताबिक नीतीश ने भरी मीटिंग में महिला विधायक से कहा कि आप कितनी सुंदर है. नीतीश ने विधायक से ये भी कहा कि वह अपने क्षेत्र में नहीं जाती हैं. 


महिला विधायक मर्माहत

आज विधायक निक्की हेम्ब्रम ने फर्स्ट बिहार से बात की. उन्होंने स्वीकारा कि उनके साथ विधायक दल की मीटिंग में बुरा सलूक हुआ. विधायक ने कहा कि सीएम ने जो उनसे कहा उसे वे सार्वजनिक तौर पर दुहरा नहीं सकती. ये उनकी मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला है. लेकिन पार्टी फोरम में उन्होंने अपनी बात कह दी है. निक्की हेम्ब्रम कह रही है कि बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उनकी भावनाओं पर सही कदम उठायेगी.


क्यों अमर्यादित भाषा पर उतरे थे सीएम 

दरअसल पिछले सोमवार को हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में बीजेपी की विधायक निक्की हेमब्रम ने महुआ की खेती में लगे आदिवासियों के लिए लोगों को वैकल्पिक रोजगार का मुद्दा उठाया था. निक्की हेम्ब्रम ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग सदियों से महुआ की खेती में लगे थे. बिहार सरकार ने शराबबंदी के बहाने महुआ पर रोक लगा दिया है जिससे उनके सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सरकार ने उन्हें वैकल्पिक रोजगार देने की भी व्यवस्था नहीं की है.


विधायक निक्की हेम्ब्रम आदिवासियों की समस्या बता ही रही थीं कि नीतीश कुमार ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. नीतीश कुमार ने खुद बोलना शुरू कर दिया- आप इतनी सुंदर हैं, लेकिन आपको मालूम है कि आदिवासियों के लिए हमने क्या-क्या किया है और आपका विचार बिल्कुल उल्टा है. नीतीश ने बीजेपी के विधायक को ये भी कह दिया कि वे अपने क्षेत्र में जाती ही नहीं हैं. 


तारकिशोर प्रसाद मामले को दबाने में लगे रहे

एनडीए विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार की बातों को सुनकर वहां मौजूद विधायक सन्न रह गए. महिला विधायक निक्की हेम्ब्रम ने मुख्यमंत्री की बातों पर घोर आपत्ति जतायी. बीजेपी के औऱ कई विधायको ने भी एतराज जताया लेकिन डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मामले को रफा दफा करने में लग गये. 


उन्होंने निक्की हेमब्रम से बातचीत की और उनसे कहा कि वे मीडिया में इन बातों को न कहें. लेकिन अगले दिन यानि मंगलवार की शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई औऱ उसमें कई विधायकों ने महिला विधायक के लिए मुख्यमंत्री के बयान पर गंभीर आपत्ति जतायी. विधायकों ने कहा कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.


 विधायकों के आक्रोश को देखकर बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व बैकफुट पर आ गया. उनके गुस्से को शातं करने के लिए बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने आलाकमान का सहारा लिया है. संजय जायसवाल ने कहा  कि वे पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को इस बारे में अवगत कराएंगे. एक समाचार चैनल की खबर के मुताबिक नीतीश कुमार जल्द इस मसले पर नाराजगी खत्म करने के लिए निक्की हेमब्रम को चाय पर बुला सकते हैं.