1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Dec 2021 02:47:29 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बीजेपी की महिला विधायक डॉक्टर निक्की हेम्ब्रम जिस शब्द को कहने में भी असहज महसूस कर रही थी. बिहार में नीतीश कुमार के पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष और एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा उसे बार-बार मीडिया के सामने दोहरा रहे हैं. नीतीश के लिए सफाई देते वक्त उपेंद्र कुशवाहा के जुबान एक बार भी नहीं लडखडाया, जिस शब्द को महिला महूसस करती है उसे भुलाया नहीं जा सकता है.
कुशवाहा ने कहा, कि हम अपने घर की महिला बेटी बहन को सुंदर बोलने में बुराई क्या है. कहा कि बीजेपी विधायक सुंदर है आदिवासी समाज से आती हैं. इसलिए उन्हें कुरूप बोलना गलत और अपमानजनक होता. उपेंद्र कुशवाहा की दलीलें भी एक वीडियो में सुन सकते हैं कि आखिर किस तरीके से अपने नेता नीतीश कुमार के बयान को सच साबित करने में जी-जान से जुटे हैं कि बार-बार उसी शब्द को दोहरा रहे हैं.
बता दें नीतीश ने जिसे एक बार बोला था यह वही शब्द है जिसे बोलने से बीजेपी की महिला विधायक के मीडिया के कैमरे पर कतरा रही थी. उनके मन आहत हो रहा था. यह वही शब्द है जिसे बोलते हुए बीजेपी की महिला विधायक की आंखों में शर्म के भाव दिख रहे थे. उपेंद्र कुशवाहा उसी को बार-बार बेशर्मी से मीडिया के सामने बोले जा रहे थे.