ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

पटना के बाद अब सुर्ख़ियों में आया छपरा जंक्शन , रेलकर्मी का वीडियो हुआ वायरल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Apr 2023 10:16:32 AM IST

पटना के बाद अब सुर्ख़ियों में आया छपरा जंक्शन , रेलकर्मी का वीडियो हुआ वायरल

- फ़ोटो

SARAN : बिहार हमेशा से ही अपने अजीबो - गरीब हरकतों की वजहों से सुर्ख़ियों में बना रहता है। इस बीच अब एक ताजा मामला छपरा रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक टिकट काउंटर की सीट पर बैठा रेलकर्मी बिना कमीज पहने टिकट काटता नजर आ रहा है। इस घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


दरअसल, यह पूरा मामला पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन का है। जहां टिकट काउंटर की सीट पर बैठा रेलकर्मी बिना कमीज पहने लोगों को टिकट काट कर दे रहा है। इस रेलकर्मी की पहचान केशव प्रसाद शर्मा है। अब इस मामले में वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी और छपरा जंक्शन के DCI का बयान भी सामने आया है। 



वायरल वीडियो को लेकर छपरा जंक्शन के DCI गणेश कुमार यादव ने कहा कि, यह वीडियो आज सुबह की शिफ्ट का है। वीडियो में दिख रहा रेलकर्मी छपरा जंक्शन पर कार्यरत स्टाफ बताया जा रहा है। वहीं, इस संबंध में वाराणसी मंडल के DRM द्वारा कंट्रोल से सूचना भेजी गई है। इस  मामले में जांच कर DRM को रिपोर्ट भेजी जाएगी। यह भी कहा कि इस मामले में अधिकृत रूप से वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ही पूरी जानकारी दे पाएंगे। 



वहीं, वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच स्थानीय अधिकारी से करवाई गई है। रेलकर्मी की पहचान केशव प्रसाद शर्मा के रूप में हुई है। यह मामला पूरी तरह अनुशासनहीनता का है। उसे भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी सूरत में निर्धारित यूनिफॉर्म के बिना किसी भी रेलकर्मी को ड्यूटी नहीं करनी है। 



आपको बताते चलें कि, बीते दिनों बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर लगी एलईडी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चल गई थी। इससे यात्रियों को शर्मसार होना पड़ा था। इस मामले में रेलवे के अधिकारियों ने जिम्मेदार एजेंसी पर सख्त एक्शन लिया. जांच के लिए एक टीम एजेंसी के ऑफिस कोलकाता भेजी गयी। जानकारी के अनुसार, यह मामला पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दस का था। करीब 3 मिनट तक दर्जनों स्क्रीन पर एडल्ट फिल्म चलती रही थी, जिसके कारण यात्री आक्रोशित हो गए थे।