1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 01 Sep 2024 07:17:28 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना के बाढ़ प्रभावित दियारा इलाके के 76 स्कूल अब 5 सितंबर तक बंद रहेंगे। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बाढ़ प्रभावित दियारा इलाके के 76 स्कूल अब 5 सितंबर तक बंद रहेंगे। इससे पहले इन स्कूलों को 31 अगस्त तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया था। लेकिन, गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने और नदी की धारा तेज होने की वजह से स्कूली बच्चों और शिक्षकों के जीवन और स्वास्थ्य पर कोई खतरा न हो इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से स्कूलों को बंद कर दिया गया था। जिसे अब 5 दिन और बढ़ा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जिन 76 स्कूलों को बंद किया गया है उनमें अथमलगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, दानापुर, फतुहा, मनेर, मोकामा और पटना सदर के दियारा क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों के स्थित हैं। लिहाजा इन स्कूलों को शुरूआती दौर में 31 अगस्त तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। लेकिंन, अब 5 सितंबर तक बंद रहेंगे।
मालूम हो कि 23 अगस्त को पटना जिले के फतुहा के सरथुआ गांव निवासी शिक्षक अविनाश कुमार विद्यालय जाने के क्रम में नाव से गिरने के चलते गंगा नदी में बह गए थे। इसके बाद दियारा के इलाकों में शिक्षकों और छात्रों के आवागमन तथा उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया था। ऐसे में सरकार ने यह निर्णय लिया था।
आपको बताते चलें कि शिक्षा विभाग ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्कूलों को बंद करने का अधिकार जिलाधिकारी को देने के संबंध में पत्र जारी किया गया। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पड़ने वाले विद्यालयों के बच्चों और शिक्षकों की राहत के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किया था। अथमलगोला - 4, बाढ़ का - 1, बख्तियारपुर - 23, दानापुर- 42, फतुहा- 1, मनेर-2, मोकामा- 1, पटना सदर- 2 सरकारी स्कूल हैं।