ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार चुनाव में महिलाओं का जलवा: 9% ज्यादा वोट डाल पुरुषों को पछाड़ा, रिकॉर्ड 67% मतदान पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी नहीं कर सकते: झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला Bihar Election 2025: एग्जिट पोल में NDA की बढ़त पर बोले दिलीप जायसवाल, कहा..बिहार की जनता ने एनडीए के प्रति दिखाया अटूट विश्वास Bihar Election 2025: बिहार में पहली बार 68.79% मतदान, दूसरे चरण ने तोड़ा सभी रिकॉर्ड Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान, मृतकों-घायलों के परिजनों को इतने रुपए देगी रेखा सरकार Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान, मृतकों-घायलों के परिजनों को इतने रुपए देगी रेखा सरकार Bihar Election 2025: एग्जिट पोल में NDA की बढ़त पर बोले सम्राट चौधरी, रफ़्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर एक बार NDA सरकार! Bihar Politics: मतदान खत्म होते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, खड़गे को भेजी चिट्ठी Patna News: पटना में जन सुराज पार्टी के कैंप में लगी भीषण आग, पांच बाइक जलकर खाक Patna News: पटना में जन सुराज पार्टी के कैंप में लगी भीषण आग, पांच बाइक जलकर खाक

पटना में लगे ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे, जामा मस्जिद में नमाज के बाद नारेबाजी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 21 Apr 2023 02:19:41 PM IST

पटना में लगे ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे, जामा मस्जिद में नमाज के बाद नारेबाजी

- फ़ोटो

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां अलविदा की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए हैं। पटना जंक्शन के पास स्थित जामा मस्जिद के बाहर ईद से पहले अलविदा की नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अतीक अहमद अमर रहे और शहीद अतीक अहमद के नारे लगाए।


दरअसल, यूपी के प्रयागराज में पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बड़े माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस कस्टडी में दोनों को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के अस्पताल लाया गया था, जहां मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे तीन आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में ताबड़तोड़ गोली मारकर दोनों डॉन ब्रदर्स की हत्या कर दी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश समेत देश की सियासत में हड़कंप मच गया था।


जिस तरह से पुलिस कस्टडी में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई उसको लेकर विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सोची समझी साजिश के तहत अतीक और उसके भाई की हत्या की गई है।इसको लेकर मुस्लिम नेताओं ने भी योगी सरकार पर हमला बोला था और इसके लिए योगी सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया था। अब पटना में भी डॉन ब्रदर्स की हत्या के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग खुलकर सामने आ गए हैं।


शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद से पहले अलविदा की नमाज अदा करने के लिए पटना के जामा मस्जिद में इकट्ठा हुए थे। जामा मस्जिद के बाहर अलविदा की नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 'अतीक अहमद अमर रहे' और 'शहीद अतीक अहमद' के नारे लगाए।


उधर, अलविदा की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों की तरफ से अतीक के समर्थन में की गई नारेबाजी पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बीजेपी पहले से कहती रही है कि बिहार पीएफआई की गढ़ बन गया है और यहां गजवा-ए-हिंद का एजेंडा चल रहा है। ये लोग भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहते थे, जिसका खुलासा पटना के फुलवारीशरीफ में हुआ था। उन्होंने नीतीश सरकार से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे नहीं तो बिहार के लोग महागठबंधन की सरकार पर कार्रवाई कर देंगे।


बचौल ने कहा कि एक दुर्दांत अपराधी के पक्ष में मजहबी नारा लगाना, यह ठीक नहीं है। माफिया के समर्थन में नारेबाजी आतंकवाद को प्रश्रय देने के समान है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब बिहार पाकिस्तान और अफगानिस्तान बन जाएगा और बिहार के लोग जो जातियों में बंटे हुए हैं उन्हें भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ हुई नारेबाजी पर बचौल ने कहा कि मोदी और योगी कोई गाजर मूली नहीं हैं कि उन्हें उखाड़े फेकेंगे। ऐसे लोगों के मनसूबों पर बुलडोजर चला दिया जाएगा, समय का इंतजार है।