ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: हजारों करोड़ रुपए की लागत से बिहार में बनेंगे और भी कई पुल, सरकार ने दी मंजूरी Bihar News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बिहार के इन गांवों की क्यों हो रही चर्चा? देश को दिए 1000 से अधिक सैनिक, जानिए.. दो गांवों की वीरगाथा Bihar News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बिहार के इन गांवों की क्यों हो रही चर्चा? देश को दिए 1000 से अधिक सैनिक, जानिए.. दो गांवों की वीरगाथा India-Nepal Border: नेपाल से भारत आने की फिराक में 5 बांग्लादेशी, बिहार के जरिए शुरू करना चाहते हैं दूसरा खेल Bihar Crime News: घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, शराब पार्टी के बाद दोस्तों ने ही ले ली जान Bihar Politics: पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन करने पर भड़के गिरिराज सिंह, पटना पहुंचते ही खूब बरसे Bihar Politics: पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन करने पर भड़के गिरिराज सिंह, पटना पहुंचते ही खूब बरसे Bihar girl murdered in UP: UP के बुलंदशहर में नौकरी के बहाने बुलाकर गैंगरेप, विरोध करने पर बिहार की बेटी को रौंद डाला, तीन आरोपी गिरफ्तार Marriage Broke Down: जयमाला के स्टेज पर दूल्हे की छोटी सी हरकत पड़ गई भारी, दुल्हन ने शादी से किया इनकार; बिना ब्याह लौट गई बारात Marriage Broke Down: जयमाला के स्टेज पर दूल्हे की छोटी सी हरकत पड़ गई भारी, दुल्हन ने शादी से किया इनकार; बिना ब्याह लौट गई बारात

Patna Politics: माई बहिन मान योजना की घोषणा से तेजस्वी पर बरसे NDA के नेता, एक सुर में कहा..चाहे कुछ भी कर लें सत्ता हासिल नहीं होगी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 15 Dec 2024 12:45:24 PM IST

Patna Politics: माई बहिन मान योजना की घोषणा से तेजस्वी पर बरसे NDA के नेता, एक सुर में कहा..चाहे कुछ भी कर लें सत्ता हासिल नहीं होगी

- फ़ोटो

PATNA: बीते दिनों तेजस्वी यादव ने यह घोषणा की थी कि 2025 में यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। अब तेजस्वी यादव ने फिर बड़ा ऐलान शनिवार को किया। तेजस्वी यादव ने माई-बहिन मान योजना की शुरुआत किये जाने की घोषणा की। तेजस्वी ने कहा कि इसके तहत बिहार में रहने वाली प्रत्येक महिलाओं के खाते में 2500 रुपये प्रतिमाह अकाउंट में भेजा जाएगा। तेजस्वी यादव की इस घोषणा के बाद एनडीए के नेता हमलावर हो गये हैं। बिहार के दोनों डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और मंत्री संतोष सुमन तेजस्वी के इस घोषणा को हवा हवाई बता रहे हें। कह रहे हैं कि चाहे कुछ भी कर लें लेकिन लालू परिवार को अब सत्ता हासिल नहीं होगी। बिहार की जनता समझदार है सोच समझकर 2025 में अपने फैसला सुनाएगी।


बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। महिलाओं की इतनी चिंता थी तो अपने 15 साल के शासनकाल में यह घोषणा क्यों नहीं किया? वही केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी जी के माता-पिता जी ने 15 साल बिहार में राज किये थे ना..तब कौन सा योजना लाए थे जरा यह भी तो बतावे..उनके माता-पिता ने कहां बिहार को पहुंचा दिया था यह हर कोई जानते हैं। बिहार में ना तो सड़कें थी ना बिजली और ना ही कानून- व्यवस्था था। बिहार में अपहरण का उद्योग चलता था। इन सब पर भी तो तेजस्वी यादव को बोलना चाहिए। 


वही हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुझे लगता है कि तेजस्वी यादव यह घोषणा 2040 के लिए की है। 2040  में इस तरह की योजना लागू करने के लिए सोच रहे है। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार एनडीए की है। यह कल्याणकारी सरकार है। सभी के लिए एनडीए सरकार सोचती है। तेजस्वी जी को सोचने की जरूरत नहीं है घूमने की जरूरत है। वही  बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के माई बहिन मान योजना पर कहा कि लालू यादव के 15 साल को बिहार की जनता ने देखा है। किस तरह जनता को लूटने का काम किया गया। 950 करोड़ का चारा घोटाला लालू ने किया। गरीब को नौकरी के बदले जमीन लिखवाने का काम लालू का परिवार करता है। यह बिहार की जनता बखूबी जानती है। बिहार के लोग किसी भी हालत में लालू के परिवार को सत्ता में नहीं आने देगा। 


तेजस्वी यादव ने शनिवार को दरभंगा में इस बात की घोषणा की थी कि हमारी सरकार 2025 में बनी तो बिहार में मां बहिन मान योजना लागू करेंगे और बिहार की हर महिलाओं को प्रतिमाह ₹2500 देंगे। तेजस्वी यादव की इस घोषणा पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भड़क गये। कहने लगे कि देखिए जंगलराज के युवराज वादे का पिटारा लेकर हवाबाजी कर रहे हैं। 15 साल तक सरकार चलाने का अवसर उनके माता-पिता को मिला था। तब उनके माता-पिता ने यह लागू क्यों नहीं किया। बिहार की जनता से किये गये वादों को भी वो निभा नहीं पाए। 


तेजस्वी यादव खुद दो बार उपमुख्यमंत्री बने तब यह बात उनको क्यों नहीं सुझी। वो तो पांच विभाग के मंत्री भी थे लेकिन एक भी वादा नहीं निभा पाए। 5 विभाग में मंत्री रहते हुए एक भी नियुक्ति नहीं कर पाए। कोई नई योजनाओं की समीक्षा नहीं कर पाए। तेजस्वी यादव को सत्ता में पहुंचने की बेचैनी है। वो केजरीवाल और हेमंत सोरेन के रास्ते पर चल रहे हैं लेकिन बिहार की जनता समझदार है वो सबकुछ जानती है। बिहार की जनता की गाढी कमाई लूटकर केवल हवा हवाई वादा करने वाले लोग सत्ता तक पहुंचने का खेल खेलना चाहते हैं। उनके वादों पर अब जनता को कोई विश्वास नहीं है।