1st Bihar Published by: Updated Sun, 19 Jan 2020 09:18:24 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना वूमेंस कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में आज समिधा राजपाल अपने ऑल ऱाउंड प्रदर्शन से छायी रहीं. इंडोर से लेकर आउटडोर खेलों में समिधा ने पांच गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. समिधा ने चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
समिधा ने जीते पांच गोल्ड
वूमेंस कॉलेज की वार्षिक खेलकुद प्रतियोगिता में समिधा राजपाल ने शार्ट पुट, जेवलीन थ्रो और डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं इंडोर गेम्स में भी उसे दो गोल्ड मिले. समिधा ने बैडमिंटन के सिंगल और डबल दोनों का गोल्ड जीता. उन्हें कॉलेज की वार्षिक प्रतियोगिता में इंडोर गेम्स का चैंपियन और आउटडोर गेम्स का रनर अप घोषित किया गया. कॉलेज की प्रिंसिपल ने उन्हें इसकी ट्रॉफी सौंपी.