बिहार : पबजी गेम खेलने में छत से गिरा युवक, मौके पर मौत

1st Bihar Published by: Updated Tue, 14 Jul 2020 01:42:16 PM IST

बिहार : पबजी गेम खेलने में छत से गिरा युवक, मौके पर मौत

- फ़ोटो

LAKHISARAI : बिहार के लखीसराय से दिल दहला देने वाली खबर आई है. जिनके घरों में बच्चें हैं उनके लिए तो ये जरुरी खबर हैं. अगर नहीं चेते तो आपका बच्चा भी इसका शिकार हो सकता है. जी हां, लखीसराय में कुछ ऐसा हुआ कि पबजी खेलते-खेलते एक 23 साल के युवक की मौत हो गई.

मामला जिले के चानन थाना क्षेत्र की कुंदर पंचायत की है, जहां पबजी खेलने के चक्कर में एक युवक सामुदायिक भवन की छत से  नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

बताया जा रहा है कि  कुंदर पंचायत में बने सामुदायिक भवन में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के मो मुरलीशेख का 23 वर्षीय पुत्र मो आशिम शेख यहां मजदूरी करता था. वह खाना खाकर छत के ऊपर सोने के लिए चला गया. इसी बीच वह मोबाइल पर पबजी गेम खेलने लगा और इसमें इतना  मशगुल हो गया कि वह खेलते हुए छत से नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.