Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Dec 2020 12:47:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : गोपालगंज जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक़्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब राजद विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव के बिगड़े बोल की वजह से डॉक्टरों ने कामकाज ठप कर दिया और खूब बवाल काटा. हालांकि चिकित्सकों ने इमरजेंसी सेवा जारी रखी है.
बताया जाता है कि प्यारेपुर गांव की एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैकुंठपुर ले गए. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल रेफर करने पर परिजनों ने राजद विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव को फोन कर महिला को भर्ती नहीं करने की शिकायत की.
शिकायत मिलने पर विधायक तुरंत सीएचसी पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर भड़क उठे. हालांकि डॉक्टरों ने विधायक पर उनके साथ गाली-गलौज करने और मारपीट करने का आरोप लगाया. डॉक्टरों के मुताबिक विधायक यह कहते हुए धमकाते रहे कि जानते नहीं हो मैं कौन हूं, बर्बाद कर दूंगा. विधायक पर शराब के नशे में होने का भी आरोप है.
इस घटना के बाद आक्रोशित चिकित्सक कामकाज को ठप कर हड़ताल पर चले गए. डॉ. आफताब आलम ने बताया कि महिला की स्थिति काफी गंभीर थी इसलिए उसे रेफर कर दिया गया लेकिन विधायक ने ड्यूटी पर तैनात उनके तथा डॉ. सरताज आलम के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह को दे दी गई है. हालांकि इमरजेंसी सेवा को जारी रखा गया है.
वहीं इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने कहा कि महिला के स्वजन ने फोन कर उन्हें बताया कि महिला को भर्ती नहीं किया जा रहा है. अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने देखा कि एक डॉक्टर सो रहे हैं तथा दूसरे डॉक्टर कुर्सी पर बैठे हुए हैं. उन्हें देखकर भी डॉक्टर ने कोई रिस्पांस नहीं दिया. वे कुर्सी पर बैठे रहे. गाली-गलौज तथा हाथ चलाने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है.