आरा में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौके पर मौत, कई घायल

1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 Feb 2020 10:09:59 AM IST

आरा में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौके पर मौत, कई घायल

- फ़ोटो

ARA : इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है, वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. 

हादसा संदेश के अखगांव की है, जहां बुधवार को तेज रफ्तार से जा रही ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. 

हादसे के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है.