ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे सो रहे 2 बाढ़ पीड़ितों की दर्दनाक मौत

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Thu, 24 Sep 2020 08:41:57 AM IST

ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे सो रहे 2 बाढ़ पीड़ितों की दर्दनाक मौत

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे सो रहे दो बाढ़ पीड़ितों की गुरुवार कीअहले सुबह दर्दनाक मौत हो गई. घटना रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के हैरपुर एनएच-31 के समीप की है.

मृतकों की पहचान खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के नमकु गांव निवासी मंदीप यादव के पुत्र अविनाश कुमार और अर्जुन यादव के पुत्र सवन कुमार उर्फ फोको यादव के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण बहुत से बाढ़ पीड़ित पिछले कुछ महीनें से मवेशियों के साथ हैरपुर में डेरा डाले हुए थे. बाढ़ पीड़ित यहीं पर मवेशियों को चारा उपलब्ध कराकर किसी तरह रह रहे थे. सभी बाढ़ पीड़ित रात में सड़क के किनारे ही सोते थे. गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने दोनों  को कुचल दिया और हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया.इससे घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा.