1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 10 Oct 2024 04:01:28 PM IST
- फ़ोटो
ROHTAS: रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के आनंद नगर में एक 20 साल की नवविवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस संबंध में मृतका श्रद्धा गुप्ता के पति मयंक पांडेय को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि 28 अप्रैल 2024 को मयंक ने श्रद्धा से प्रेम विवाह किया था। मयंक पांडेय फिलहाल सूर्यपुरा प्रखंड के सिबोबहार में स्थित उच्च विद्यालय में शिक्षक हैं। 6 महीने पहले ही शिक्षक मयंक पांडे ने श्रद्धा गुप्ता से प्रेम विवाह किया था।
श्रद्धा चेनारी के तेतरा गांव की रहने वाली थी। वहीं मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। फिलहाल पुलिस शिक्षक पति मयंक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।