ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बेतिया में 2 बाइक की टक्कर में महिला की मौत 4 घायल, पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश MUZAFFARPUR: नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म कर हत्या की कोशिश, 9 दिन बाद मामले ने पकड़ा तुल, सैकड़ों लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च पटना में भीषण अग्निकांड: बाइकों से भरे कंटेनर में लगी आग, करोड़ों का नुकसान BIHAR: भारत प्लस इंडस्ट्रीज़ ने दिखाई देशभक्ति, अजय सिंह ने तुर्की की कंपनी से डील रद्द कर इटली की GBS कंपनी को दिया ऑर्डर SIWAN: बड़हरिया में प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत, बिहार की जनता भ्रष्टाचार और अफसरशाही से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, अब बदलाव चाहती है: PK पटना के अनीसाबाद में Aakash एजुकेशनल सर्विसेज के नये ब्रांच का उद्घाटन, छात्रों की मांग पर सातवें सेंटर की ओपनिंग Bihar News: बिहार सोलर शो-2025 का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल, कहा.... यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार KHAGARIA: मानसी के पूर्व सीओ प्रभात कुमार पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई BIHAR: संदिग्ध हालात में खड़े सरपंच और समर्थकों से पूछताछ के दौरान बवाल, दारोगा पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश

शराब के मामलों में नीतीश का क्यों बदल जाता है स्टैंड: चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष को तो खुले मंच से धमकाया था मांझी पर क्यों खामोश हो गये?

1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Dec 2021 03:55:58 PM IST

शराब के मामलों में नीतीश का क्यों बदल जाता है स्टैंड: चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष को तो खुले मंच से धमकाया था मांझी पर क्यों खामोश हो गये?

- फ़ोटो

PATNA: पिछले महीने की ही बात है जब नीतीश कुमार ने सरकारी कार्यक्रम में खुले मंच से बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पी.के. अग्रवाल को धमकाया था. पीके अग्रवाल ने बयान दे दिया था कि बिहार में शराबबंदी के कारण कारोबार बहुत प्रभावित हो रहा है लिहाजा सरकार गुजरात की तर्ज पर कुछ छूट दे. नीतीश कुमार ने भरे मंच से अपने अधिकारियों को कहा था-जो ये बयान दे रहे हैं उन्हें जरा दिखवाइये. लेकिन आज मीडिया ने जब नीतीश कुमार से ये पूछा कि जीतन राम मांझी खुलेआम लोगों को शराब पीने की सलाह दे रहे हैं तो बिहार के मुख्यमंत्री की जुबान से कार्रवाई जैसा कोई शब्द नहीं निकला. सवाल ये उठ रहा है कि आखिरकार शराब के मामलों में नीतीश कुमार का स्टैंड सभी लोगों के लिए एक जैसा क्यों नहीं है?


मांझी पर नीतीश कैसे पलट गये

दरअसल जीतन राम मांझी ने लगातार दो दिन अपने भाषण में गरीबों को रात में 10 बजे के बाद घर में बैठकर शराब पीने की सलाह दी. मांझी ने कहा था कि गरीब लोग रात में शराब पीकर सो जायें और फिर सुबह फ्रेश होकर काम पर निकल जायें. हम आपको बता दें कि नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून में शराब पीने की बात कहने वाला भी गुनाहगार है. 


आज मीडिया ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि मांझी लोगों को शराब पीने की सलाह दे रहे हैं, वे क्या कर रहे हैं. नीतीश कुमार कानूनी कार्रवाई की बात ही भूल गये. नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग ऐसा बोल रहे हैं उन्हें याद होना चाहिये कि उन्होंने शराब को लेकर कसम खायी है. एनडीए विधायक दल की बैठक में भी उन्होंने हाथ उठाकर शराबबंदी के अभियान का समर्थन किया था. इसकी तस्वीर भी है. इसलिए उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिये.


अपनी ही बात भूल गये नीतीश?

अब हम आपको 25 दिन पहले बिहार सरकार के मद्यनिषेध दिवस की याद दिला दें. नीतीश कुमार ने बड़ा सरकारी कार्यक्रम कर सरकारी कर्मचारियों औऱ अधिकारियों को शराब नहीं पीने औऱ पिलाने  की कसम खिलवायी थी. उसी सरकारी मंच से उन्होंने कहा कि अगर कोई शराबबंदी के खिलाफ बयान भी देगा तो सरकार उस पर कानूनी कार्रवाई करेगी. बिहार के मुख्यमंत्री ने खुले मंच से बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पी के अग्रवाल को हड़काया था. दरअसल पीके अग्रवाल ने बयान दिया था कि शराब पर रोक के कारण कोई भी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन या कार्यक्रम बिहार में नही हो रहा है. ऐसे में कारोबार बहुत प्रभावित हो रहा है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने बिहार सरकार को शराबबंदी का गुजरात मॉडल लागू करने की सलाह दी थी. गुजरात में शराबबंदी है लेकिन बड़े राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में शराब की अनुमति दी जाती है. लेकिन नीतीश कुमार ने खुले मंच से अपने अधिकारियों को चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष की ही जांच कराने का फरमान सुना दिया था. 


लेकिन अपनी ही बात नीतीश कुमार जीतन राम मांझी के लिए क्यों भूल गये. जीतन राम मांझी को बिहार के लोगों को खुलेआम शराब पीने की सलाह दे रहे हैं. इसके बावजूद न कानूनी कार्रवाई हो रही है औऱ ना नीतीश कुमार मांझी की पार्टी से अपना नाता तोड रहे हैं. दरअसल मामला कुर्सी का है. नीतीश कुमार जानते हैं कि मांझी अगर उनका साथ छोड़ कर गये तो फिर कुर्सी जाने का भी पूरा मामला बन जायेगा. लिहाजा सुर बदल गये हैं. तभी उन्हें कसम की याद दिलायी जा रही है.