1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Apr 2020 07:34:26 AM IST
- फ़ोटो
SHEKHPURA : अब शेखपुरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोरोना संदिग्धों ने जमकर बवाल काटा है. बुधवार की देर शाम को शहर के स्टेशन रोड में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के महिला छात्रावास के बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में अलग-अलग जगहों से लाए गए 23 कोरोना संदिग्धों ने जमकर बवाल काटा.
हंगामा और बवाल के कारण स्वास्थ्यकर्मी और नर्स वहां से भाग निकले. मामला इतना बढ़ गया कि कोरोना संदिग्धों ने जबरन नर्सों के कमरे में घुसने का प्रयास किया. जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर स्थिती कंट्रोल हुई. सदर पीएचसी प्रभारी ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती 23 कोरोना संदिग्ध पहले ब्लड सैंपल देने में आनाकानी कर रहे थे. काफी मशक्कत के बाद उनका ब्लड सैंपल लिया गया तो इसके बाद संदिग्धों ने हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते यह लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे नर्सों के कमरे में जबरन प्रवेश कर गए और फिर वहां भी बवाल करने लगे. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. इस घटना के बाद से क्वॉरेंटाइन सेंटर के पास रह रही नर्सों को दूसरे भवन में शिफ्ट कर दिया गया है.