1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Sun, 12 Jul 2020 08:30:51 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सीतामढ़ी जिलाधिकारी ने एक बड़ा निर्णय लिया है. कोरोना की रोकथाम को लेकर जिले में 20 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. जिला प्रशासन ने इसके लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दिया है. जो इस खबर में नीचे दी हुई है.
सीतामढ़ी जिले को डीएम ने एक बार फिर से पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 13 जुलाई यानी कल से 20 तारीख तक लॉकडाउन लागू रहेगा. सीतामढ़ी जिला में लगातार कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा था, जिसे देखते हुए प्रशासन ने यह रुख अख्तियार किया.
सीतामढ़ी में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 189 थी, जिसमें 147 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो के घर जा चुके हैं जबकि अभी भी 39 कोरोना संक्रमण का मामला पूरी तरह एक्टिव हैं. वहीं, जिले में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इस लॉकडाउन में क्या-क्या खुला रहेगा और क्या-क्या बंद जाएगा इसकी विस्तृत जानकारी दी गई है.
यहां पढ़िए पूरी गाइडलाइन -

