1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Fri, 02 Oct 2020 09:26:45 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए हर दिन बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस रोकने में असफल रह जा रही है.
ताजा मामला जिले के बाजपट्टी के कुम्मा पथ की है, जहां शुक्रवार की सुबह कार लूटने के दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी. इस दौरान गोली लगने से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.
जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है.