स्विमिंग पूल बना मतदान केंद्र, प्रशिक्षण कर्मियों में आक्रोश

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Wed, 07 Oct 2020 12:18:06 PM IST

स्विमिंग पूल बना मतदान केंद्र, प्रशिक्षण कर्मियों में आक्रोश

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की तैयारी की घोषणा कर दी गई. उसके बाद सभी जिलों में मतदान प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया. इसी के तहत बेगूसराय में भी ओमर बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण मतदान केंद्र बनाया गया. लेकिन यह मतदान केंद्र पूरी तरह पानी में तब्दील हो गया है. जिससे प्रशिक्षण लेने वाले कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 


इसी कड़ी में वहां पर मौजूद प्रशिक्षणकर्मी ने बताया कि उन्हें पानी में घुसकर जाना पड़ रहा है. इससे लोग बीमार हो रहे हैं. वहां तक जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ सरकार कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए कहते हैं, लेकिन यहां पर न ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन हो रहा है और न ही जिला प्रशासन के द्वारा यहां से कोई व्यवस्था की गई है. जिस तरीके से घुटने भर पानी में होकर प्रशिक्षण लेने के लिए जाना पड़ता है यह काफी दयनीय है. 


बरसात के पानी ने पूरी तरह स्कूल को टापू में तब्दील कर दिया है. वहीं प्रशिक्षण कर्मी हाथ में चप्पल जूता लेकर पानी से होकर गुजर रहे हैं. इससे प्रशिक्षण कर्मियों में काफी आक्रोश भी है. उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस जगह को बदला जाए या फिर इस समस्या का निवारण किया जाए.