ब्रेकिंग न्यूज़

Orchestra Ban: बिहार में कहां लगा ऑर्केस्ट्रा पर बैन? सभी डांसरों को जिला छोड़ने का सख्त आदेश Bihar Crime News: घर से बुलाकर सरकारी शिक्षक को मारी गोली, दोस्त पर आरोप Bihar Startup program: छात्रों को उद्यमी बनाएगा स्टार्टअप बिहार प्रोग्राम, अब युवाओं को मिलेगा नवाचार का मंच; जानें... Bihar Teacher: BDO के नए फरमान के बाद फूटा शिक्षकों का गुस्सा, आदेश को बताया "अनुशासन के नाम पर उत्पीड़न" Bihar police: बिहार पुलिस बहाली में सख्ती, आपराधिक इतिहास छुपाने पर होगी नौकरी से बर्खास्तगी Tej Pratap Yadav: लव अफेयर में बर्बाद हुए कई राजनेता, तेज प्रताप से पहले इन लोगों को भुगतना पड़ा आशिकी का परिणाम Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्या के तर्ज पर बनेगा पुनौराधाम मंदिर Pakistan Nuclear Weapons: अपने परमाणु हथियारों को अपग्रेड करने में जुटा पाकिस्तान, अमेरिकी रिपोर्ट में कई हैरान करने वाले खुलासे Bihar News: कल इस जिले में नौकरियों की बरसात, 1000 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास होना अनिवार्य Bihar Corona Returns: राज्य में कोरोना की दस्तक, पटना में मिले 2 पॉजिटिव मरीज

तेजस्वी के सिर सजेगा सेहरा: अब चिराग, कन्हैया, श्रेयसी, निशांत, पुष्पम और चेतन पर टिकी नजर

1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Dec 2021 05:34:58 PM IST

तेजस्वी के सिर सजेगा सेहरा: अब चिराग, कन्हैया, श्रेयसी, निशांत, पुष्पम और चेतन पर टिकी नजर

- फ़ोटो

PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्‍वी यादव की शादी दिल्ली में होने जा रही है। शादी की सारी तैयारियां भी कर ली गयी है। लालू का पूरा परिवार इस वक्त दिल्ली में है। अब लोगों की नजरें तेजस्वी की शादी पर टिकी हुई हैं। तेजस्वी की शादी की बात सामने आने के बाद अब बिहार के बैचलर नेताओं की शादी की चर्चा शुरू हो गयी है।   


बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी की खबरें सामने आते ही अन्य युवा नेताओं पर भी अब लोगों की नजरे टिकी हुई है। इन युवा चेहरों को लोग अच्छी तरह से जानते हैं। इन युवा चेहरों में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र व जमुई के सांसद चिराग पासवान, पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र व समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार, पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह की पुत्री व जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद का नाम भी शामिल हैं। 


सबसे पहले हम बात कर रहे हैं दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान की। चिराग जमुई से सांसद हैं इससे पहले वे फिल्‍म अभिनेता थे। बाद में उन्होंने राजनीति में कदम रखा। चिराग पासवान की शादी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि चिराग ने बीते दिनों यह स्पष्ट कर दिया था कि पिताजी के निधन के कारण एक साल तक कोई शुभ काम नहीं हो सकता। हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार एक साल के बाद ही इस संबंध में सोचा जा सकता है। 


वही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की यदि बात की जाए तो यह बता दें कि राजनीति में उनकी दिलचस्पी नहीं हैं। निशांत बीआइटी मेसरा से इंजीनियरिंग कर चुके हैं। निशांत राजनीति से अक्सर दूरी बनाए रखते हैं राजनीति में उनकी रुचि दूर दूर तक नहीं  रहती। निशांत बहुत शांत स्वाभाव के व्यक्ति हैं उन्‍हें आध्‍यात्‍म में लगाव है। वे कई बार यह बात कह चुके हैं। बिहार के इन युवा चेहरों में 36 वर्षीय निशांत भी शामिल हैं जिनकी शादी पर अब लोगों की नजरें टिकी हुई है। उनकी भी शादी जल्‍द होने वाली है ऐसी चर्चा है।


अब बात जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह की करते हैं जो अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज भी हैं। श्रेयसी सिंह कॉमनवेल्थ में गोल्ड भी जीत चुकी हैं। श्रेयसी सिंह की शादी को लेकर अभी परिवार की तरफ से कोई चर्चा नहीं हो रही है। प्‍लूरल्‍स पार्टी की अध्‍यक्ष पुष्‍पम प्रिया चौधरी की अब बात करते हैं। पुष्पम जेडीयू के पूर्व एमएलसी डा. विनोद कुमार की बिटियां हैं। पुष्पम ने लंदन से पोस्‍ट ग्रैजुएशन की है। पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में खुद को सीएम कैंडिडेट बता वह काफी चर्चा में आई थीं। 


कांग्रेस नेता और जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की अब बात करते हैं। कन्हैया बेगूसराय के रहने वाले हैं। वे एक अच्छे प्रवक्ता के तौर पर जाने जाते हैं। पिछली बार लोक सभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ वे चुनाव मैदान में उतरे थे। लेकिन चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली थी। कन्हैया की शादी की चर्चा तो अभी नहीं हो रही है लेकिन उनके साथ-साथ पूर्व सांसद लवली आनंद व आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी को लेकर भी लोगों की निगाहे टीकी हुई हैं।