1st Bihar Published by: Chandan Updated Fri, 19 Mar 2021 03:03:25 PM IST
- फ़ोटो
ARRAH- खबर भोजपुर से आ रही है जहां रफ्तार का कहर जारी है। अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को कुचल डाला जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को पकड़ा और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नहीं ट्रक को जलाने की भी कोशिश की गई।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। घटना नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के पास उस वक्त हुई जब महिला सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में महिला बुरी तरह से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।