ब्रेकिंग न्यूज़

KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल

यूक्रेन से पटना पहुंचे छात्र, चेहरे पर दिखी घर लौटने की ख़ुशी, कई मंत्री नेता पहुंचे स्वागत करने

1st Bihar Published by: Updated Sun, 27 Feb 2022 10:01:36 AM IST

यूक्रेन से पटना पहुंचे छात्र, चेहरे पर दिखी घर लौटने की ख़ुशी, कई मंत्री नेता पहुंचे स्वागत करने

- फ़ोटो

PATNA : यूक्रेन में फंसे बिहार के 7 बच्चे रविवार को पटना पहुंचे. दिल्ली से 8:50 पर आई फ्लाइट में 7 बच्चे हैं. बच्चों के चेहरे पर घर आने की ख़ुशी साफ़ देखी गई. बच्चों के स्वागत के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन, जल संसाधन मंत्री संजय झा भी पहुंचे थे. एयरपोर्ट परिसर में छात्रों को लाये जाने के दौरान डीएम और अन्य अधिकारी भी पहुंचे हैं.


पटना एयरपोर्ट पहुंचे छात्रों ने बताया कि उन्हें वापस लौटने की बड़ी ख़ुशी है. इसके लिए वह भारत और बिहार सरकार का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने बताया कि यूक्रेन के हालात अभी बहुत खराब हैं. बाजार बंद हो गये हैं. बमबारी हो रही है. अभी बहुत से छात्र वहां फंसे हुए हैं, उन्हें भी वापस लाया जाये तो ख़ुशी होगी. छात्रा ने बताया कि अभी तक तो यूक्रेन से वापस आने में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है.



वहीं छात्रों के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह बहुत ख़ुशी की बात है कि जप हमारे बच्चे वहां फंसे हुए थे, वह सभी वापस आ रहे हैं. 273 बच्चे वहां से आने वाले हैं. सभी अलग अलग समूह में आ जायेंगे. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि हम बच्चों को रिसीव करने आये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी नज़र बनाये हुए हैं. दिल्ली में बिहार भवन भी सक्रिय है. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि ये संकट की घड़ी है. केंद्र और बिहार सरकार बिहार के बच्चों के लिए चिंतित हैं. पीएम और सीएम खुद मोनिटरिंग कर रहे हैं. 



यूक्रेन में फंसे बिहार के सतीश कुमार साहिल मधेपुरा, स्मृति पांडे मुजफ्फरपुर, अमित कुमार अरवल, प्रशांत कुमार भागलपुर, अनमोल मीरा सारण, दिव्या भारती नालंदा यह छात्र-छात्राएं हैं जो दिल्ली से पटना पहुंचे हैं. यूक्रेन में फंसे बिहार के बच्चों का दूसरा जत्था भी पटना पहुंच गया और खास बात यह कि इसमें जेडीयू विधायक राजीव सिंह की बेटी भी आज यूक्रेन से पटना पहुंच गई. बच्चों ने कहा कि इंडियन गवर्नमेंट नहीं बहुत सहायता किया है. बहुत खुश हूं.


यूक्रेन में फंसे बिहार के 13 स्टूडेंट्स पटना एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. ये छात्र पहले दिल्ली और मुंबई पहुंचे फिर इन्हें पटना लाया गया. सुबह 9 बजे के करीब स्पाइस जेट की फ्लाइट से बिहार के कई जिलों के 7 छात्र सकुशल अपनी धरती पर वापस आए. इसके बाद एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट से मुंबई से 6 छात्रों को पटना एयरपोर्ट लाया गया. इसके बाद यहां से उन्हें घरों तक भेजने की व्यवस्था की गई.