'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar News: बिहार में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, SP ने ले लिया बड़ा एक्शन
1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Fri, 07 Apr 2023 01:04:01 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कथौलिया में दहेज लोभी ससुराल वालों ने चार चक्के गाड़ी की डिमांड पूरी नहीं करने पर विवाहिता को जहर पिलाकर मार दिया और शव को ठिकाने लगा दिया है। इस संबंध में मृतका के मायके वालों ने बिदुपुर थाने की पुलिस अधिकारी से लिखित प्राथमिकी दर्ज कराया है। साथ ही मृतका के तीन माह की पुत्री को भी ससुराल वालों ने गायब कर दिया है। घटना को लेकर मृतका के मायके में कोहराम मचा हुआ है। इधर पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
5 जुलाई 2020 में हुई थी शादी, मृतका के तीन माह की है पुत्री
बिदुपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर मलाही ऊंचीडीह गांव निवासी मतनारायण सिंह की 25 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज से वर्ष 5 जुलाई 2020 को कथौलिया गांव निवासी बच्चू राय के 27 वर्षीय पूत्र रौशन कुमार से हुई थी। जिसमे दहेज स्वरूप मृतका के पिता ने पांच लाख रुपया नगद और पांच लाख रुपए लागत की अन्य सामान दिया था। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीकठाक रहा लेकीन समय के साथ लड़का बदलता गया और वे अपनी पत्नि से चार चक्के गाड़ी की डिमांड कर दिया जिसकी जानकारी वे अपने मायके में दी। लेकीन मृतका अमृता कुमारी के पिता ने गाड़ी देने में असमर्थता जताई तो उसके साथ मारपीट करने और मानसिक पड़तारना करने लगा था।
कार डिमांड कर मारपीट करने मामले में एक साल पहले हुई थी पंचायत
कार की डिमांड पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने मृतका को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था वहीं विवाहिता के साथ मारपीट करने लगा था। इसी मामले को लेकर दोनो पक्षों के बीच पंचायत बुलाई गई थी पंचायत में दोनों पक्ष के लोग के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे। मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले में समझौता कर दी गई थीं। लेकीन मृतका के सुसराल वालें पंचायत की बातों को दरकिनार करके विवाहिता के साथ मारपीट किया करता था।
क्या कहते है आरोपी पक्ष
हालांकि इस संबंध में आरोपी सुसराल पक्ष से मृतका के ससुर बच्चू राय ने कहा कि उनकी पूत्र बधू परीवार कलह में खुद को जहर खा ली थी। जिसे तुरंत इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और घटना की जानकारी उसके मायके वालों को दी गई थी। मृतका के मायके से पिता और उसकी मां और अन्य कई लोग इलाज के दौरान मौजूद थे।
30 मार्च को मृतका को पति ने विदाई कर घर से गया
मृतका के पिता मत नारायण सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री को दामाद ने 30 मार्च रामनवमी दिन को विदाई करवाकर में अपने घर कथौलिया ले गया था और उसके पुत्री साथ मारपीट शुरु कर दिया था और इसी बीच 5 अप्रैल को जहर पिला दिया और स्थिती बिगड़ी तो निजी अस्पताल में इलाज को लेकर भर्ती कराया जहां विवाहिता जिंदगी और मौत की जंग हार गई। घटना की जानकारी हुई तो मृतका के पिता अस्पताल पहुचे तो उसके दामाद और अन्य लोगों ने शव लेकर भाग निकला और शव को ठिकाने लगा दिया। मृतका के तीन माह की पुत्री को भी गायब कर दिया है। इस घटना से मृतका के मायके में कोहराम मचा हुआ है।
क्या कहते है पुलिस अधिकारी
इस संबंध में बिदुपुर थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि मृतका अमृता कुमारी के पिता मत नारायण सिंह द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुई है मामला को गम्भीर देखते हुए अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। उन्होने बताया है। पुत्री को जहर पिलाकर हत्या कर देने का आरोप पति,सांस, ससुर और दो ननद लगाया है उन्होने कहा कि सभी आरोपी की गिरफ़्तारी और शव बरामद को लेकर पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है अभी अरोपी घर छोड़ कर फरार है।