1st Bihar Published by: Updated Mon, 30 Dec 2019 11:59:15 AM IST
- फ़ोटो
KERALA: कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है. उम्र के किसी पड़ाव में प्यार हो सकता है. प्यार के बंधन में कोई भी किसी उम्र में बंध सकता है. केरल से भी ऐसा ही मामले सामने आाया है, जहां एक अनोखी शादी देखने को मिली है.
केरल के एक सरकारी वृद्धा आश्रम में एक बुजुर्ग जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया है. 67 साल के कोचानियन मेनन और 66 साल की लक्ष्मी अम्मल त्रिशूर जिले के रामावर्मापुरम के वृद्ध आश्रम में मिले. वृद्धा आश्रम में ही दोनों बुजुर्गों को आपस में प्यार हो गया, फिर क्या था दोनों ने उम्र के इस पड़ाव में किसी की परवाह किये बगैर शादी रचा ली.
जैसे ही मेनन (67) और लक्ष्मी (65) ने शादी की, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गई. शादी के फोटोज में दोनों बुजुर्ग बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों को लोग ढेर सारी बधाईयां भी दे रहे हैं.