1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 May 2025 12:31:30 PM IST
बिहार सड़क निर्माण - फ़ोटो Google
बिहार में सड़क निर्माण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राज्य में अब फोर लेन और सिक्स लेन सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया तेज़ होने जा रही है। इस संबंध में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद नवीन ने बताया कि कई लंबित राष्ट्रीय उच्च पथ (NH) परियोजनाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी और पांच एनएच प्रोजेक्ट के लिए फोर लेनिंग का टेंडर जल्द जारी होगा।
क्या कहा मंत्री नितिन नवीन ने?
नवीन ने बताया कि नितिन गडकरी ने राज्य की वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 को जल्द मंजूरी देने और लंबित परियोजनाओं को शीघ्र प्रारंभ कराने का भरोसा दिया है। इसके अलावा कई प्रोजेक्ट की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है।
जल्द आएंगे ये टेंडर:
NH-322, NH-333A, NH-1335 (भागलपुर–बलझोर मार्ग) इन सभी परियोजनाओं के लिए फोर और सिक्स लेन निर्माण के टेंडर जल्द ही जारी होंगे।
बक्सर–भागलपुर एक्सप्रेसवे बनेगा सिक्स लेन:
नवीन ने यह भी बताया कि बक्सर से भागलपुर तक सिक्स लेन एक्सप्रेसवे का डीपीआर जल्द तैयार होगा। इसके अलावा दीदारगंज से सरिस्ताबाद तक एलिवेटेड सड़क परियोजना पर भी काम होगा।
एनएचएआई को निर्देश जारी:
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इन सभी प्रोजेक्ट्स को लेकर एनएचएआई (NHAI) को टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश भी दे दिया है।
बिहार को मिलेगा बड़ा फायदा:
इन योजनाओं से बिहार के लोगों को न सिर्फ बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि व्यापार, परिवहन और रोज़गार के क्षेत्र में भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।