Bihar News: वीडियो कॉल पर बात करते-करते छात्रा ने दुनिया को कहा 'अलविदा', जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: रोहतास से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहाँ एक पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है। पुलिस जाँच में जुटी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 May 2025 01:16:50 PM IST

Bihar News

छात्रा ने की ख़ुदकुशी, रोहतास का मामला - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले से एक दुख भरी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां इंद्रपुरी के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा सालवी कुमारी ने अपने ही हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सालवी अरवल जिला के करपी थाना के नादी खुर्द गांव की रहने वाली थी। वह रंजय सिंह की पुत्री थी तथा डेहरी के पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।


कॉलेज की छात्राओं एवं कॉलेज के कर्मियों ने देखा कि सालवी फंदे से लटकी पड़ी है। सूचना देने के बाद इंद्रपुरी थाना की पुलिस भी कॉलेज में पहुंची तथा परिजनों को भी सूचना दिया गया। परिवार वालों के पहुंचने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया तथा पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया।


पुलिस ने सालवी का मोबाइल भी जप्त किया है। बताया जाता है कि सालवी अपने ही दुपट्टे को फंदा बनाकर झूल गई। मिली जानकारी के अनुसार खुदकुशी के दौरान सालवी किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। वहीं, दूसरी ओर पिछले महीने हॉस्टल में साफ सुथरा भोजन नहीं दिए जाने को लेकर भी छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत की थी। इन तमाम बिंदुओं पर जांच जारी है।



रंजन कुमार की रिपोर्ट