BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 May 2025 02:32:11 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार में अपराध के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सहरसा जिले के पस्तपार, पतरघट थाना और बिहार एसटीएफ पटना की संयुक्त टीम ने इनामी अपराधी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जो पुलिस पर हमला कर फरार हुए हो गया था। प्रिंस की गिरफ्तारी उसकी मां के श्राद्धकर्म के दौरान की गई, जहां वह गुप्त रूप से शामिल होने आया था।
गिरफ्तार प्रिंस कुमार मधेपुरा जिले का निवासी है और उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित था। वह कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था और 12 फरवरी को पुलिस पर हमला कर दो बदमाशों को छुड़ाने के मामले में मुख्य आरोपी था। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी दी कि 12 फरवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि रामरत्न सिंह उर्फ राम सिंह गिरोह के कुछ सदस्य भद्दी फाड़ी टोला (पतरघट थाना क्षेत्र) में एक टाट-फूस के घर के पीछे किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां 6-7 अपराधी तीन बाइकों के साथ मौजूद थे।
पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे। पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया, लेकिन उनके साथियों ने पुलिस पर हथियार से फायरिंग कर दोनों को छुड़ा लिया। घटनास्थल से देसी कट्टा, तीन बाइक और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें पस्तपार थानाध्यक्ष अरमोद कुमार, पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुअनि विकास कुमार सिंह और बिहार एसटीएफ पटना के अधिकारी शामिल थे। तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर प्रिंस को उसके गांव में मां के श्राद्धकर्म के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, इस कांड में पूर्व में गिरफ्तार किए गए चार नामजद अभियुक्त पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं, जिसमें अमर कुमार (पामा निवासी), अमित कुमार (पामा निवासी), छोटु केशरी (सुरमाहा निवासी) और दिलखुश कुमार (भद्दी फाड़ी टोला निवासी) शामिल है। वहीं, गिरफ्तार प्रिंस कुमार के खिलाफ सहरसा और मधेपुरा जिलों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अपहरण, लूट और हथियार एक्ट जैसे संगीन मामले शामिल हैं।