Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 May 2025 07:42:14 PM IST
सड़क हादसे में मौत - फ़ोटो GOOGLE
Road Accident: बिहार के सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना भूतही थाना क्षेत्र में एक हाईवा ने ई-रिक्शा को लपेटते हुए सड़क के नीचे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल खून से सना हुआ हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ई-रिक्शा सवार चार लोग नेपाल जा रहे थे। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान राज किशोर प्रसाद के इंजीनियर पुत्र चंदन कुमार, उनकी मां बिना देवी और ई-रिक्शा के चालक राजेंद्र महतो के रूप में की गई है। वहीं, चंदन कुमार की चाची उर्मिला देवी घायल हो गईं हैं, उनका पैर कट चुका है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है, और उन्हें तत्काल इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है।
घटना उस समय घटी जब सभी लोग मैबी (सहियारा थाना क्षेत्र) से नेपाल जा रहे थे, जहां एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए वे यात्रा कर रहे थे। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि सड़क खून से सनी हुई थी, और तीन शवों के साथ अत्यधिक क्षत-विक्षत स्थिति में थे।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवा के चालक और उप चालक को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, और स्थानीय लोगों ने सड़क पर दुबारा आवागमन को सुचारू रूप से चलाने में मदद की।
हाईवा के चालक ने बताया कि वह कन्हौली सड़क निर्माण के लिए गिट्टी लेकर जा रहे थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। भूतही थाना अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंचकर शवों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के बाद पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
हादसे के बाद, भूतही थाना अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने शवों को वाहन में लादकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके अलावा, पुलिस और स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयासों से सड़क पर यातायात जल्दी ही सामान्य किया गया। भूतही पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और घायल महिला का इलाज जारी रहेगा।