ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल

3 जनवरी से बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, नीतीश कुमार बोले.. जल्द ही करेंगे मीटिंग

1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Dec 2021 11:11:37 AM IST

3 जनवरी से बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, नीतीश कुमार बोले.. जल्द ही करेंगे मीटिंग

- फ़ोटो

PATNA : बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र की आज राज्यों के साथ बैठक होने वाली है. बैठक में राज्यों के मुख्य सचिवों और चिकित्सा अधिकारियों को वैक्सीनेशन से संबंधित गाइडलाइन की जानकारी दी जा सकती है. यह बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में होगी.


इससे पहले बिहार में बच्चों को वैक्सीन लगाने को लेकर क्या तैयारी है, इस सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम जल्द ही इसको लेकर मीटिंग करने वाले हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि यहां काम शुरू करने के बारे में बहुत जल्द ही मीटिंग करेंगे. सब कुछ सुचारू रूप से होगा.


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की थी कि अगले साल 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा. साथ ही 10 जनवरी से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य देखभाल और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए बूस्टर डोज लगाई जाएगी.


इधर, प्रधानमंत्री के आदेश के बाद बिहार स्वास्थ्य विभाग कार्ययोजना बनाने में जुट गया है. इस आयु वर्ग के किशोरों की सही संख्या की जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग ने दो स्तर से कवायद कर रहा है. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जिलों को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें 2004 से 2006 के बीच पैदा हुए बच्चों का विवरण मांगने की तैयारी है. टीकाकरण से संबंधित गाइडलाइन मिलने और बच्चों का आंकड़ा प्राप्त होते ही किशोरों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. 


स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तीन जनवरी से 15 साल से 18 वर्ष के किशोरों तथा 10 जनवरी से फ्रंटलाइन, हेल्थ वर्कर और 60 साल से ऊपर के बीमार बुजुर्गों को डाक्टर की सलाह पर बुस्टर डोज देने के लिए हमारी पूरी तैयारी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग विस्तृत कार्ययोजना बना रहा है.


गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए सोमवार को नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक 15 से 18 साल की उम्र के किशोरों के लिए शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए सिर्फ 'कोवैक्सीन' वैक्सीन का ही विकल्प होगा. दिशानिर्देशों के अनुसार, “15 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग CoWIN पर पंजीकरण कर सकेंगे. वर्ष 2007 या उससे पहले जन्म लेने वाले वैक्सीन लगाने के पात्र होंगे.