विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा
1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Feb 2022 03:35:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : भूमि एवं राजस्व विभाग में अमीन लिपिक भर्ती में वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थी आज पटना पहुंचे थे. यहां उन्होंने भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के आवास का घेराव कर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई. उसके बाद अभ्यर्थी वहां से निराश होकर राबड़ी आवास पहुंचे. यहां राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी आवाज़ सदन में उठाएंगे.
दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भूमि सर्वेक्षण कार्य में 22 सौ खाली पदों को अगले माह में भरने के आश्वासन के बाद भी अब तक इनकी नियुक्ति नहीं हुई. लिहाजा आज अमीन के अभ्यर्थी छात्रों के द्वारा राजस्व भूमि सुधार विभाग के मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया.
इसके बाद अभ्यर्थी राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे. उन्हें उम्मीद थी कि सरकार नहीं तो विपक्ष उनकी आवाज़ सुनें. वह देर तक राबड़ी आवास के बाहर रहे. अंदर राजद के एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक चल रही थी. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से खदेड़ने भी लगी.लेकिन प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी डटे रहे कि वह राजद नेता से मिलकर ही जायेंगे. बैठक खत्म होने के बाद तेज प्रताप और तेजस्वी यादव बाहर निकले.
अभ्यर्थी पहले तो तेजप्रताप यादव के पास पहुंचे. तेजप्रताप यादव ने उनकी समस्या सुनी और आश्वासन दिया किया आगामी विधानसभा सत्र में वह उनमी आवाज़ जरूर उठाएंगे. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार के मंत्रियों पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बिहार सरकार के कोई मंत्री नहीं मिलते. अभ्यर्थियों ने बताया कि वह मायूस होकर यहां आये हैं. इसके बाद तेजस्वी यादव ने भी इनकी समस्या सुनी.
बताते चलें कि अभ्यर्थी 2 साल से आंदोलन कर रहे हैं और आज अपनी मांग को लेकर बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के घर के बाहर राजस्व विभाग के अंदर बहाली को लेकर नंग धड़ंग प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि उनकी जल्द से जल्द बहाली की जाये. बिहार में 2019 में अमीन, कानूनगो, सर्वेक्षण लिपिक व अन्य 6325 पदों पर राजस्व विभाग द्वारा निकाली गयी बहाली की वेटिंग लिस्ट में रहे पूरे अभ्यर्थियों ने नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर आज बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के आवास पर पहुंचे थे.