1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 May 2020 03:54:02 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : सीतामढ़ी जिले के सबसे बड़े गोयनका कॉलेज में आज जमकर हंगामा हुआ। हाईकोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती में प्रिंसिपल राम नरेश पंडित ज्वाइन करने कॉलेज पहुंचे तो कॉलेजकर्मी विरोध में खड़े हो गये। उन्होनें प्रिसिंपल को खदेड़ कर कॉलेज से भगा दिया। काफी देर तक कॉलेज परिसर हंगामे का अखाड़ा बना रहा।
दरअसल पूरा मामला सीतामढ़ी के श्री राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज का है। जहां विश्वविद्यालय ने तत्कालीन प्रिंसिपल रहे राम नरेश पंडित का तबादला कर दिया था। राम नरेश पंडित ने अपने तबादले के विरोध में पटना हाईकोर्ट में केस दर्ज किया जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में तबादले को रद करते हुए पुनः गोयनका कॉलेज का प्रिंसिपल बनने का आदेश जारी किया।
हाईकोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती में प्रिंसिपल राम नरेश पंडित ज्वाइन करने कॉलेज पहुंचे तो कॉलेजकर्मी विरोध में खड़े हो गये। गोयनका कॉलेज के कर्मचारियों ने उनके विरोध में हंगामा शुरू कर दिया ।कर्मियों ने इस दौरान प्रिंसिपल को खदेड़ कर कॉलेज के बाहर भगा दिया। कर्मियों का आरोप है कि राम नरेश पंडित के कार्यकाल में उन लोगों का वेतन नहीं मिला इसलिए वे उन्हें किसी हालत में वह ज्वाइन नहीं करने देंगे। आखिरकार प्रिंसिपल को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा।